अरसे के बाद मिली ये जीत कोई आम नहीं है, इस जीत ने हर खिलाड़ी और हर भारतीय की आंखो को नम कर दिया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात दी और बन गए चैम्पियन (T20 World Cup 2024 Champions)। इस सीरीज को सालों-साल तक याद किया जाएगा। जिसकी सबसे खास बात ये है की इसमें भारत ने हर मैच में जीत हासिल की है। देखिए इस अद्भुत T20 World Cup की शानदार तस्वीरें…
17 साल बाद मिली ये जीत
करीब 17 साल बाद भारत ने टी 20 विश्व कप में जीत हासिल की है। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। इसके बाद अब साल 2024 में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी शानदार टीम ने ये जीत इंडिया को दिलायी है (T20 World Cup 2024 Champions)। विश्व का ये सूखा अब भारत के खाते में नहीं रहा है। इस जीत की खुशी को भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ की आंखों में अच्छे से महसूस किया जा सकता है।
विराट है.. अद्भुत है.. ये खिलाड़ी
कप्तान रोहित शर्मा जब खेल के शुरुआत में ही आउट हो गए तो, सभी की उम्मीद टीम के इस खिलाड़ी पर आकर ठहर गईं। ये कला सिर्फ टीम के इस खिलाड़ी में ही की कैसे प्रेशर में खेला जा सकता है। शानदार 76 रन बनाकर और चैंम्पियन (T20 World Cup 2024 Champions) बनकर, विराट कोहली ने अपने टी20 करियर को भी अलविदा करने की अनाउंसमेंट भी कर दी।
हारी हुई बाजी को जीत में बदलने की ताकत है बुमराह के पास (T20 World Cup 2024 Champions)
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने हैं. इस विश्व कप में बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट झटके और कई बार भारत को हारी हुई बाजी जिताई। (T20 World Cup 2024 Champions)
इतिहास में दर्ज हो गया सूर्यकुमार यादव का ये कैच
भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करने थे और हार्दिक पांड्या ने गेंद पर डेविड मिलर को अपना शिकार बनाया। यह विकेट सूर्यकुमार यादव के खाते में लिखा जाएगा, क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच लपककर पूरा मैच पलट दिया।
शानदार कप्तान जिसे पता है कब क्या करना है
कप्तान रोहित शर्मा मैच जीतते ही अपने आंसू नहीं छुपा पाएं, वे जमीन पर लेट गए, जैसे खुद से कह रहे हों,” हां हमने कर दिखाया”।
ये जोड़ी कभी नहीं भूली जाएगी (T20 World Cup 2024 Champions)
जीत के बाद भारतीय टीम के दो बड़े खिलाड़ी (T20 World Cup 2024 Champions) विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी 20 से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। रोहित शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया भी की ये तय था की हमें देश को ट्रॉफी दिलाना है, इसके बाद ही हम टी 20 को अलविदा कह देंगे। आज ये सपना पूरा हुआ और अब हम दोनों टी 20 नहीं खेलेंगे। ये जोड़ी इंडियन क्रिकेट के इतिहास में कभी भूली नहीं जाएगी।
कोच नहीं ये हमारी असली ट्रॉफी है
जीत के बाद खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को ये सम्मान दिया। कोच को यू उछालते खिलाड़ी जैसे कह रहे हैं “ये हैं हमारी असली ट्रॉफी”।
भारत को मिली इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्हें सभी खिलाड़ियों को जीत की बहुत-बहुत बधाई दी और साथ ही कहा की आप सभी खिलाड़ियों ने करोड़ो भारतवासियों का दिल जीत लिया है।