आईसीसी टी 20 विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला होने वाला है। जिसमें भारत और साउथ अफ्रीका के (IND vs SA Final) बीच खिताबी मुकाबला होगा। इस मैच पर बारिश का कहर मंडराया हुआ है। खेल ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल मैदान में आज रात 8 बजे शुरु होगा। पर फिलहाल की स्थिति में इस मैदान पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है की यदि मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
मैच रद्द हुआ तो क्या होगा ?
आज खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में अतिरिक्त 190 मिनट रखे गए हैं। अगर आज यह मैच (IND vs SA Final) नहीं हो पाया तो रिजर्व डे यानी 30 जून को इसे पूरा किया जाएगा। आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है।
अगर बारिश की वजह से मैच रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जा सका तो टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को ही टी20 विश्व कप का विजेता घोषित किया जाएगा। 2002 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मैच रिजर्व डे पर ना हो पाने के बाद श्रीलंका और भारत दोनों को ट्रॉफी का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।