इंडिया पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए महामुकाबलें में भारत ने जीत हासिल कर ही है। भारत ने 7 विकेट से ये मैच जीत लिया है। आज के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। इसके बाद पाकिस्तान ने कुल 191 रन बनाएं और भारत को 192 रन का स्कोर दिया। जिसे भारत ने बहुत ही आसानी से जीत लिया। इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल पर भारत नंबर 1 पर आ गया है।
खेल (IND vs PAK) के शुरुआत में भारत के गेंदबाजी आज शानदार रही। पाकिस्तान ने भारत के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की पूरी टीम 43 ओवर में मात्र 191 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की शुरुआत काफी शानदार रही। एक समय पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 154 रनों पर था और लग रहा था कि पाकिस्तान भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखेगी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान के 8 बल्लेबाजों को मात्र 37 रनों में आउट कर दिया।
आज के मैच (IND vs PAK) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदो में शानदार 86 रन बनाएं। वहीं डेंगू से बाहर आएं शुभमन गिल ने 16 रन बनाए। भारत के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली के बल्ले से आज सिर्फ 16 रन बनें। श्रेयस अय्यर ने शानदार 53 रन और केएल राहुल ने 19 रन बनाएं।
इस मैच को देखने के लिए आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। वहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सहित कई बड़ी हस्तियां मौजूद रही। वर्ल्ड कप के मैदान पर भारत की ये जीत बहुत ही शानदार बन गई है।