Friday, September 20, 2024
Homeखेलवर्ल्डकप 2023: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर हासिल की...

वर्ल्डकप 2023: भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर हासिल की छठी जीत

ICC वर्ल्ड कप में भारत पहले पायदान पर जमा हुआ है। रविवार को भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ हुए मैच में बहुत की दमदार प्रदर्शन दिखाया। भारत ने इंग्लैंड को 100 से हराकर ये जीत हासिल की। 2023 मेंन्स विश्व कप में भारत की ये लगातार छठी जीत है। इस जीत के साथ ही भारत ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम के प्रदर्शन से यही लग रहा है की इनका इरादा कुछ खास ही है इस बार…

129 रनों पर सिमटी इंग्लैंड 

भारत ने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हरा दिया है। ये जीत अपने आप में बहुत खास है। खेल की शुरुआत में इंग्लैड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 229 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड (IND vs ENG) की पूरी टीम 129 रन बना कर आउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत हासिल की है।

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम ” इकाना” में हुआ ये मैच बड़े स्कोर के साथ भारत ने जीता है। इस मैच (IND vs ENG) में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाएं। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरु हुई। जिसमें पहले पावरप्ले में ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की खतरनाक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड टिक नहीं पायी।

22 रन पर गिरे 4 विकेट

22 रनों पर इंग्लैंड के टीम के चार विकेट गिर गए। बुमराह ने 32 रन पर तीन विकेट लिए और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। इंग्लैंड 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। इस मैच (IND vs ENG) में इंग्लैड की तरफ से सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाएं। उनके अलावा हर खिलाड़ी 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।

इसके बाद अब भारत का मैच 2 नवंबर को देखने को मिलेगा। जिसमें भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा। भारतीय खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में अपने सबसे शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। चाहे टीम की बात हो या कप्तानी सभी में भारतीय टीम टॉप पर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments