टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच (IND VS ENG) शुरु होने जा रहा है। मैच से पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। बारिश के कारण खेल कुछ देरी से शुरू हो रहा है। आज का खेल भारत के लिए बहुत अहम है। आज की जीत से भारत के लिए फाइनल का रास्ता खुलेगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले के भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
टीम इंडिया की नजरें खिताब पर टीकी हुई है। इसी तैयारी के साथ भारत ने बल्लेबाजी (IND VS ENG) शुरु कर दी है। भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच जीते थे। हालांकि, कनाडा के खिलाफ मुकाबला बाशिर के कारण रद्द हुआ था, जबकि सुपर-8 में उसने तीनों मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में जगह बनाई थी।
दूसरी तरफ इंग्लैंड है, जिसने बमुश्किल सुपर-8 में जगह बनाई थी और सुपर-8 में उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज का मैच बारिश के चलते रद्द होता है तो टीम इंडिया सुपर-8 में अंक तालिका में टॉप पर रहने के चलते सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।(IND VS ENG)
भारत की प्लेइंग टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड की प्लेइंग टीम: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले