Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेडिंग फैशननवरात्री से पहले अभी पसंद करें अपना गरबा ड्रेस

नवरात्री से पहले अभी पसंद करें अपना गरबा ड्रेस

शारदीय नवरात्र के साथ सभी को एक चीज का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है, वो है गरबा। ये नाम सुनते के साथ ही  पैर खुद बाद खुद ब खुद थिरकने लगते है। दिल में नई उमंग और ऊर्जा आ जाती है और बस दिल करता है गरबें के लिए जल्द ही तैयार हो जाएं। गरबा सीखने के साथ ड्रेस और लुक का सिलेक्शन करना भी बहुत मुश्किल काम होता है। तो बस आज आपकी इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करते हैं, और बताते हैं कुछ खास गरबा ड्रेसेस (Garba Dress) के बारे में..

डबल घेर लहंगा

Garba Dress

डबल घेर या डबल लेयर के नाम से प्रसिद्ध ये लहंगा लुक बहुत सुंदर लगेगा। ये लुक (Garba Dress) महिलाओं और युवतियों दोनों के लिए सही है। इसका घूमने पर बनने वाला रंगीर घेर सभी को बहुत पसंद भी आता है। तो इस बार इसे जरुरी ट्राई करें।

अनारकली सूट

Garba Dress

यदि आप इस नवरात्रि गरबा डांस में हिस्सा लेना चाहती हैं मगर ये नहीं सोच पा रही हैं कि नवरात्रि फैशन स्पेशल (Navratri fashion special) क्या चुनें तो आप अनारकली सूट सिलेक्ट करें। जो आपको बहुत शानदार लुक देगा। ये भारी लहंगा चोली से आसान होता है पहनना। अनारकली सूट आपके लिए बिलकुल सही आप्शन है।

गुजराती गरबा लुक

gujarati look

मां की पूजा के साथ गरबें के लिए कुछ पूरी तरह देशी चाहती हैं तो गुजरात की तरफ जाना होगा। अरे, रुकिए हमारा मतलब गुजरात की ट्रेडिशनल गरबा ड्रेस सिलेक्ट करने से है। गुजरात की ये नवरात्रि गरबा ड्रेसेस आपके लिए बिल्कुल सही है। इसमें आप सबसे अलग दिखने वाली हैं और साथ ही गरबा खेलने में भी आपको बहुत अच्छा लगेगा।

रॉयल लुक राजस्थानी ड्रेस 

rajasthani garba look

राजस्थान का रॉयल लुक गरबें में हमेशा पहना जाता है। ये एक एवरग्रीन लुक है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। इसके साथ आपको हैवी गहने, करधनी, माथे पर रखड़ी और बाजूबंद भी जरुर पहनने होंगे तभी ये लुक कम्पलीट होगा।

लहंगा स्टाइल में साड़ी 

saree garba look

यदि आप चाहती हैं की नया खरीदे बिना ही कुछ अच्छा मिल जाएं। तो आप साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। हां इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की जरुरत होगी। या फिर आप यू ट्यूब पर वीडियो देखकर भी आसानी से साड़ी को लहंगा स्टाइल में पहन सकती हैं। ध्यान रखें इसके साथ हैवी ज्वेलरी जरुरी कैरी करें। इससे आपकी सुंदरता और बढ़ जाएंगी। साथ ही बालों को भी अच्छे से जुड़ा बना लें। बस पूरा हो जाएंगा आपका सस्ता और यूनिक गरबा लुक।

पंजाबी डांडिया लुक 

punjabi dandiya look

पंजाबी सलवार सूट हर महिला की पहली पसंद है ये सिर्फ न केवल पंजाब में बल्कि सारे देश में महिलाओं की लुक को निखारने का काम करता है। नवरात्र में ये डांडिया डांस के लिए भी बहुत पसंद किया जाता है। सिंपल पंजाबी सलवार सूट भी गरबा डांस के लिए एक परफेक्ट लुक दे देता है।

तो नवरात्र शुरु होने से पहले अपने कपड़ों का चुनाव कर लें। और एक बार उन्हें पहनकर गरबें की प्रैक्टिस भी कर लें। ऐसे में आप कपड़े की फिटिंग को लेकर फ्री हो जाते हैं। और यदि कही से कुछ टाइट या लूज है तो भी ठीक करने का समय मिल जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments