Friday, September 20, 2024
Homeखेलओपनिंग सेरेमनी के बिना शुरु हो रहा क्रिकेट का महाकुंभ

ओपनिंग सेरेमनी के बिना शुरु हो रहा क्रिकेट का महाकुंभ

आज से वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का आगाज हो रहा है। जिसमें 10 टीमें वर्ल्ड कप के लिए मैदान में उतरेंगी। क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा खेल होता है “वर्ल्ड कप”। जिसका आयोजन भी बहुत खास होता है। ग्रेंड ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेल का शुभारंभ होता है। पर इस बार वर्ल्ड कप 2023 में बिना ओपनिंग सेरेमनी के सीधे खेल शुरु होने जा रहा है। जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। जानते हैं आज के पहले मैच के बारे में..

नहीं हो रही ओपनिंग सेरेमनी 

आज से वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है। वनडे विश्व कप के ये 13वां संस्करण होगा। बीसीसीआई ने बुधवार को उद्घाटन समारोह (Opening Ceremony) का आयोजन नहीं किया। जिसकी वजह तकनीकी खराबी बतायी गई। एक दिन पहले 4 अक्टूबर को ‘कैप्टंस डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकजुट हुए।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला

Cricket World Cup 2023

आज 5 अक्टूबर को पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्सन कर रहे हैं। मैच का सिक्का 1.30 बजे उछाला जाएगा, सिक्का उछालने के साथ ही वर्ल्ड की शुरुआत हो जाएगी। इस बार कुल 10 टीमें इस महाकुंभ में उतरेंगी। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है की “कैरेबियन टीम” नहीं खेलेगी।

कैप्टन्स टॉक में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा की “मैं गत विजेता के रुप में नहीं देख रहे। हर कोई टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश कर रहा था। हम टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। हम बहुत उत्साहित हैं। हम सभी जानते हैं कि भारत क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है”।

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा की “इस टूर्नामेंट में अलग-अलग जगह मैच हैं। हालात बदलेंगे और टीमें भी बदलेंगी। लेकिन हम टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे”।england vs new zealand

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments