“वर्ल्ड कप 2023” की उल्टी गिनती शुरु, BCCI ने जारी किया खास वीडियो

क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े खेल “वर्ल्ड कप 2023” का आरंभ जल्द ही होने वाला है। जिसे लेकर BCCI ने एक खास वीडियो जारी किया है। मैच शेड्यूल के पहले इस शानदार वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों में हलचल मचा दी है। ये मैच हर खिलाड़ी और क्रिकेट को पसंद करने वालों के लिए बहुत खास होता है। जिसका आगाज बस कुछ ही महीनों बाद होने वाला है। इस शानदार खेल के ट्रॉफी टूर की शुरुआत 27 जून से शुरु होने जा रही है..

“वर्ल्ड कप 2023” हर भारतीय के लिए खास है, क्योंकि इस बार भारत इसकी मेज़बानी कर रहा है। लंबे समय बाद भारत को ये अवसर फिर मिला है। BCCI इस बात से बहुत खुश है, इसी बात को बयां करते हुए उनकी तरफ एक यूनिक वीडियो रिलीज किया गया है। जिसमें वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अंतरिक्ष पर पहुंचाया गया है और ये ट्रॉफी कहां-कहां लैंड करेगी ये भी बताया गया है।

वीडियो में ट्रॉफी टूर के बारे में सारी जानकारी दी गई है। इसमें सबसे सबसे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी को लाया जाएगा इसके बाद वो कुल 18 देशों की यात्रा कर मेजबान देश में वापस लौटेगी। इस पूरी यात्रा के शेड्यूल को वीडियो के जरिए बताया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होने ये भी बताया की सभी में उत्सुकता बनी हुई है, वर्ल्ड कप की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है।