आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा समिट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिबन काटकर सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसके बाद पूरे समिट क्षेत्र का मुआयना किया। सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित हुए।
उत्तर में आज बड़े-बड़े कारोबारी एकत्रित हो रहे हैं। देश और विदेश के दिग्गज बिजनेसमैन इस समिट में उपस्थित हुए हैं, जो निवेश और रोजगार अवसर पर अपनी बात रखेंगे। इन समिट में आने वाले समय में वे अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देंगे। भारत के विकास की बात होगी।इस समिट में यूपी में 25 लाख करोड़ निवेश की संभावना है। इसके साथ ही 2 करोड़ लोगों को रोजगार मिलने की संभावना। ये इंवेस्टर्स समिट 12 फरवरी तक चलेगा।
रिलांयस के मालिक मुकेश अंबानी सहित 5 बड़े उद्योगपति इस इंवेस्टर्स समिट में संबोधन करेंगे। वे अपने अनुभव लोगों के साथ शेयर करेंगे। इसके साथ ही नए प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा होगी। इस समिट में 40 देशों के उद्योगपति उपस्थित होंगे। उत्तरप्रेदश में इस प्रकार की इंवेस्टर्स मीट आयोजित होने से विकास को कदम बढ़ना है। आनेवाले समय में यहां कई बड़े उद्योगपति इवेंस्ट करेंगे साथ ही युवा वर्ग को कई सारे रोजगार मिलेंगे।
यूपी की धरती भगवान कृष्ण के लिए जानी जाती है, इसी बात को ध्यान में रखकर सुंदर झांकिया समिट के द्वार पर सजाई गई। भगवान कृष्ण को समर्पित करते हुए सुंदर नृत्य की प्रस्तुति के साथ ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हुआ । उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले उद्योगपतियों के रुकने की भी खास व्यवस्था की गई है। पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बाहर से आए मेहमानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है।