Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनसोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रधानमंत्री मोदी का लिखा ये गाना

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रधानमंत्री मोदी का लिखा ये गाना

15 अक्टूबर यानी कल से नौ दिवसीय मां दुर्गा की अराधना के दिन शुरु होने जा रहे हैं। शारदीय नवरात्र हर किसी के मन में नई उमंग और नई योजना लेकर आता है। नौ दिन पूजा-अर्चना के साथ नृत्य के जरिए भी देवी को प्रसन्न किया जाता है। जिसके लिए गरबा नृत्य शैली सबसे ज्यादा प्रचलित है। तो गरबा उत्सव शुरु होने के एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की लिखी कविता को एक गीत में तैयार कर रिलीज किया गया है। जिसका टाइटल है “गरबो”(Garbo Song) और रिलीज होते के साथ इस गाने को धमाकेदार व्यूज मिले हैं-

देश के प्रधानमंत्री जी को भी प्रिय गरबा 

Pm Modi

शक्ति के पर्व नवरात्र में गरबें की धूम पूरे भारत में रहती हैं। देश के बाहर जो देशवासी रहते हैं वे भी गरबें का आनंद जरुर लेते हैं इन 9 दिनों में। गरबें का थाप, म्यूजिक हर किसी के मन को नाचने पर मजबूर कर देता है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) का जन्मस्थान गुजरात है, यहीं वजह है की गरबा उन्हें भी बहुत पसंद आता है। प्रधानमंत्री जी (Pm Modi) भी नौ दिन माता शक्ति की पूजा करते हैं। उन्होने कुछ साल पहले गरबा पर एक खास कविता भी लिखी थी। जिसे अब सॉन्ग में सजा दिया गया है। इस गाने को नाम दिया गया है “गरबो”।

जैकी भगनानी ने तैयार किया गीत 

Pm Modi

इस गाने को तैयार किया है फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के डायनामिक म्यूजिक लेबल जेजस्ट म्यूजिक ने। जो आज ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। जैकी भगनानी के अनुसार, यह गीत नवरात्रि के शुभ त्योहार के लिए माहौल तैयार कर रहा है। यह गरबा ट्रैक उत्सव के रंग में रंगा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi) की एक कविता से प्रेरित है। जिसे आवाज़ से सजाया है ध्वनि भानुशाली ने।

गरबा से जुड़ा पूरा देश 

इस गीत में दिखाया गया है की किस तरह गरबा के उत्सव में देश के हर राज्य शामिल होते हैं। नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा के साथ गरबें के रंग में सभी रंग जाते हैं। गरबा लोगों को जोड़ता है, खुशी लाता है। नौ दिन लोग अपने हर गम को भूलाकर बस मां को प्रसन्न करने के लिए गरबे का आनंद लेते हैं। यू ट्यूब पर गरबो गाना शनिवार सुबह रिलीज हुआ और शाम तक इसे 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की गरबें पर इस गाने का क्या असर रहेगा।

प्रधानमंत्री जी की अभिव्यक्ति 

इस गाने के रिलीज होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने गायिका ध्वनि भानुशाली को टैग करते हुए एक्स पर ने लिखा की “धन्यवाद गरबा की इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए, जो मैंने सालों पहले लिखी थी। यह कई यादों को वापस लाता है। मैंने कई सालों से कुछ नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा’।

गरबो गाने के लिए यहां क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments