फार्मूला ई रेस प्रतियोगिता पसंद करने वालें लोगों के लिए खुशखबरी है, साल 2023 में होने वाली रेस की मेजबानी भारत करने वाला है। हैदराबाद में 11 फरवरी को यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसकी पुष्टी आयोजकों ने की है। भारत के अलावा ब्राजील में भी पहली बार इस रेस का आयोजन होगा।
एफआईए वर्ल्ड मोटर स्पोर्ट काउंसिल ने फॉर्मूला चैम्पियनशिप के नौवें सीजन के कैलेंडर जारी किए हैं। जिसमें हैदराबाद का नाम शामिल है। तेलंगाना सरकार ने संगठन के अधिकारियों के साथ फॉर्मूला ई के आयोजन को लेकर आशय पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके पहले साल 2011 से 2013 के दौरान उत्तर प्रदेश के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में फॉर्मूला वन रेस की मेजबाजी करने का अवसर मिला था। जिसके बाद अब भारत में आयोजित होने वाला ये दूसरा सबसे बड़ा ग्लोबल वर्ल्ड चैम्पियनशिप इवेंट होगा।
साल 2014 में शुरु हुई ये प्रतियोगिता एक इलेक्ट्रिक पावर्ड सिंगल सीटर चैम्पियनशिप है। साल 2020-2021 के सीजन के बाद एफआईए (अंतर्राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल फेडरेशन) ने विश्व चैम्पियनशिप का दर्जा दिया। महिंद्रा रेसिंग शुरु से ही फॉर्मूला ई का हिस्सा है। भारत की तरफ से करुण चंडोक एकमात्र भारतीय ड्राइवर हैं जो इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।