बेबी केयर सेंटर में लगी आग, 7 नवजात की हुई मौत !

दिल्ली : राजधानी दिल्ली से बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है, जहां देर रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। आग लगते ही 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है जिनमें से आग में बुरी तरह झुलसे 7 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात (Delhi NCR) की है, मृत शिशुओं के परिवारजनों में बेहद आक्रोश है।

शनिवार देर रात 11.32 पर पूर्वी दिल्ली (Delhi NCR) के विवेक विहार में एक बेबी केयर सेंटर में आग लग गई। जिसके बाद तुरंत 9 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों के अनुसार 12 नवजात शिशुओं को बिल्डिंग से तुरंत बाहर निकाल लिया गया था, जिसमें से इलाज के दौरान 7 की मौत हो गई। बाकी घायल हुए 5 शिशुओं का दूसरे अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

जांच में पता चला की अस्पताल में आग ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से लगी। सिलेंडर फटने का धमाका इतना तेज था की कई किलोमीटर तक लोगों को आवाजें सुनाई दी। आग की लपटो में आसपास की दुकानें भी झुलस गई। कई घंटो की जद्दोजहद के बाद आग पर फायरब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में आग लगने की घटना को बहुत दुखद बताया। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है की दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।