इन दिनों लोकसभा में लगातार मणिपुर में हो रहे महिलाओं पर अत्याचार का मामला उठ रहा है। जिस पर सरकार (Nirmala Sitharaman) और विपक्ष के सदस्य अपनी-अपनी बात रख रहे हैं। कल सदन में राहुल गांधी ने अपनी मणिपुर यात्रा का जिक्र किया, साथ ही महाभारत में द्रौपदी के चीर हरण और कौरव-पंडाव की बात भी की। जिसके बाद आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सदन में अपना भाषण दिया। वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman) ने बताया की जो लोग चीर हरण की बात कर रहे हैं क्या वे भूल गए हैं की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ क्या हुआ था।
दिवंगत मुख्यमंत्री के साथ हो चुकी है अभद्रता
लोकसभा में आज का दिन भी खास रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण दिया और विपक्ष पर पलटवार किया है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कई अहम बिंदु रखें, जिसमें सबसे खास रहा तमिलनाडु की विधानसभा में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ हुई अभद्रता का जिक्र।
दरअसल कल सदन में विपक्ष द्वारा महाभारत की कथा का जिक्र राहुल गांधी ने अपने भाषण में किया था। जिस पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज पलटवार किया है। उन्होंने कहा की आप कौरव सभा और द्रौपदी की बात कर रहे हैं,पर क्या आप डीएमके को भूल गए? उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की किस तरह बेइज्जती की थी? विधानसभा में उनकी साड़ी खिंची गई थी। उस दिन जयललिता ने शपथ ली थी कि वह तब तक सदन में नहीं आएंगी जब तक वह सीएम न बन जाएं। दो साल बाद ही वह तमिलनाडु की सीएम बनकर लौटीं।
महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर गंभीरता से विचार जरुरी
वित्त मंत्री (Nirmala Sitharaman)ने अपने भाषण में ये भी कहा की महिलाओं के साथ अत्याचार हर राज्य में होते आ रहे हैं। जिसका एक उदाहरण 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में हुई घटना भी है। हमें ऐसे मामलों पर किसी प्रकार की राजनीति किए बिना गंभीरता से सोचना चाहिए।
पिछली सरकार ने जो वादे किए उन्हें हमने पूरे किए
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सदन में मणिपुर के इतिहास से जुड़ी अहम जानकारी भी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया की मणिपुर की स्थिती कांग्रेस की सरकार के दौरान से खराब चल रही है। उन्होंने बताया की पहले की सरकार में काम होने के सिर्फ वादे होते रहे हैं। बिजली मिलेगी, पानी मिलेगा, रहने के लिए घर मिलेगा पर अभी की सरकार में ये ये सब मिल गया बोला जाता है।