फेस्टिव सीजन में शॉपिंग वेबसाइट्स पर ऑफर्स की बहार

सालभर के इंतजार के बाद त्यौहारों का मौसम शुरु हो गया है, जिसमें सभी की चाहत होती है अच्छे कपड़े, अच्छा घर, नई गाड़ियां, इलेक्ट्रानिक आइटम्स। मतलब वो सब कुछ जो लोग लेना चाहते हैं। तो अपनी इच्छाओं को पूरा करने का समय आ गया है, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ। जहां आपको मिलेगी हर वो चीज जो आपकी पसंद है, या जरुरत। दिवाली के आते ही धमाकेदार ऑफर्स की भरमार शुरु हो जाती है, जो इन दिनों सभी शॉपिंग वेबसाइट पर देखने को मिल रही है। लोग अब ऑनलाइन खरीदी को ज्यादा अच्छा भी मानने लगे हैं। तो बताते है किन ऑनलाइन वेबसाइट पर क्या ऑफर्स मिल रहे हैं, आपको –

दीवाली के आने से पहले सभी घरों में साजो सज्जा शुरु हो जाती है, कई घर का फर्निचर बदलते है तो कई कुछ और तरीके से घर को नया रुप देने के लिए खरीदी करते हैं, एक महीने में कई खर्चें करना पड़े तो लोग ऑफर्स की तरफ जाना सही भी समझते हैं। यही वहज है की इस त्यौहार में सबसे ज्यादा डिस्काउंट और मुनाफे के ऑफर्स दिए जाते हैं।

Ajio – आजिओ से शॉपिंग करना लोगों को इस दिनों कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है, जिसकी वजह है इस पर आम दिनों में भी कई अच्छे ऑफर्स दिए जाते हैं, और अधिक खरीदी पर पाइंट्स पर जुड़ते हैं। जो नेक्ट खरीदी पर काम आते हैं। तो त्यौहार की बात की जाएं तो करवाचौथ और दिवाली को ध्यान में रखते हुए AjiO ऑल स्टार्स सेल चला रहा है जिसमें कई सारे डिस्काउंट और ऑफर्स है। इसके साथ ही रात में नाइट ऑफर्स में भारी छूट दी जा रही है। घर की जरुरत की चीजों में 80 % का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ajio पर सबसे ज्यादा कपड़ों की खरीदी की जाती है, जिसकी क्वालिटी लोगों को पसंद भी आती है, इसलिए यह कपड़ों के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ऑनलाइन वेबसाइट बनती जा रही है।

Filpkart– अच्छे गैजेट्स, फर्नीचर, किचन आइटम्स के लिए फ्लिपकार्ड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आम दिनों में इस शॉपिंग वेबसाइट पर इतने ऑफर्स नहीं दिए जाते हैं, पर अभी सबसे अधिक छूट दी जा रही है। दशहरे पर चली BIG Dussehara SALE में मोबाइल फोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई।  इसके साथ ही महंगे फर्निचर कम दाम में मिले, जो लोगों को बहुत पसंद आया है। इसके साथ ही 11 अक्टूबर से दिवाली डील्स शुरु हो रही है जो 16 अक्टूबर तक चलेगी। filpkart पर आनेवाले दिनों में टीवी, वॉशिंग मशीन पर जैसे इलेक्ट्रानिक आइटम्स पर भारी छूट शुरु होने जा रही है। फैशन में कपड़ों की खरीदी में कई ऑफर्स है।

Amazon– अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट पर सभी छोटी बड़ी चीजें मिलती है। इसके साथ ही यह बहुत पुरानी शॉपिंग वेबसाइट है तो लोगों का इस पर पूरा विश्वास है, रीटर्न और एक्सचेंज करने में ग्रहक को कोई परेशानी नहीं आती है। इन दिनों अमेजॉन पर Grant indian sale चल रही है। जिसमें हर दिन नए-नए ऑफर्स है, अमेजॉन में हर चीज पर सबसे ज्यादा वेरॉयटी मिलती है। फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक आइटम्स, किचन सेट, क्रॉकरी, चादर, साजवटी आइटम्स सब कुछ इस एक ही शॉपिंग वेबसाइट पर मिल जाता है, इसके साथ ही इसमें pay later का ऑपशन भी रहता है, जो ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद है।

Myntra– फैशन के लिए Myntra को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शॉपिंग वेबसाइट पर बड़े-बड़े ब्रॉन्ड के कपड़े रीजनेबल प्राइज में आसानी से मिल जाते है, इसके साथ ही रेटिंग चैक कर कपड़ों की क्वॉलिटी के बारे में और अधिक जान पाते हैं। myntra पर 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक DIWAl SALE चल रही है, जिसमें 50 से 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

Meesho – अभी कुछ सालों पहले ही शुरु हुई ऑनलाइन वेबसाइट मीसो ने अपनी पहचान लोगों के बीच बना ली है, मीसो की सबसे खास बात है कम दाम में क्वॉलिटी वाली चीज। ऐसा बहुत कम होता है की चीज अच्छी हो और पैसे भी कम देने पड़े । पर मीसो इस बात का खास ख्याल रखता  है। मिशो पर इन दिनों Offers waali Diwali live now  सेल चल रही है जिसमें UPTO 75 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसके साथ ही रोजना महा सेवर डील्स चल रही है।

FirstCry – बच्चों के फैशन के लिए हर माता-पिता की पहली पसंद रहा है Firstcry.com जिस पर इस दिनों Diwali Carnival ऑफर्स चल रहे हैं। जिसमें 70 प्रतिशत तक की छूट है। न्यू बॉर्न बेबी से लेकर हर बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए कई सारे ऑप्शन है इस शॉपिंग वेबसाइट पर। इसके साथ ही दिवाली एक्सक्लूसिव स्टोर्स में बैग, झूले, बेबी कार सीट जैसी चीजों पर डिस्काउंट मिल रहा है।