इजरायल-हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas Conflict) ने विकराल रुप ले लिया है। इजरायल, जो अभी तक गाजा पर सिर्फ एयर स्ट्राइक कर रहा था, उसने अब जमीन के रास्ते हमले की पूरी तैयारी कर ली है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा पट्टी के अंदर छापे मारे हैं। गाजा के लोगों को शहर खाली करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद 11 लाख लोगों का पलायन हो गया है, अब किसी भी वक्त हमला इजरायल का हमला होगा..
पीएम ने कहा “खत्म करेंगे हमास को”
इस हमले के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री ने बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात देश के नागरिकों को संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने हमास (Israel Hamas Conflict) को पूरी तरह से खत्म करने की कसम भी खाई। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है, हम हमास को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। पीएम नेतन्याहू ने ये भी कहा की “इजरायल को इस अभियान के लिए बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी प्राप्त है”।
गाजा को दिए घर खाली करने के आदेश
एक दिन पहले इजरायल ने गाजा की आधी आबादी को अपने घरों को खाली करने का आदेश दिया। इस दौरान इजरायल ने कहा है कि उत्तरी गाजा में रहने वाले करीब 11 लाख लोग दक्षिणी गाजा की ओर चले जाएं। नागरिकों को 24 घंटों के भीतर गाजा खाली करने के आदेश दिए गए। वहीं, हमास ने अपने लोगों से कहा है कि वे अपने घरों को न छोड़ें।
फिलिस्तीन के अनुसार इजरायली हमलों (Israel Hamas War) से मरने वालों की संख्या 1800 हो गई है और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजराइल की सेना ने गाजापट्टी पर जमीनी हमला करने के लिए टैंकों को इकट्ठा कर लिया है।
इजरायल की चेतावनी के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने शुक्रवार को अम्मान में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से कहा कि वह गाजा में फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन को अस्वीकार करते हैं। इससे पहले हमास ने कहा था कि पिछले 24 घंटों में इजरायली हमलों में विदेशियों सहित 13 बंधक मारे गए हैं।
छुपे आतंकियों को मार गिराने की तैयारी
शुक्रवार को इजरायली सेना की ओर से सुबह जारी एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा और संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिकों (Israel Hamas War) को दक्षिण क्षेत्र जाने का आह्वान किया है। इजरायली रक्षा बलों ने गाजा में विमानों से पर्चे गिराए। इसमें लोगों को गाजा से चले जाने का संदेश लिखा है। निवासियों से सुरक्षित जगह चले जाने का आह्वान किया गया है। इस पर्चों के बाद से वहां अफरा-तफरी का माहौल है। जानकारी के अनुसार उत्तरी इलाके में बनी सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हैं। लोगों की मौजूदगी में उत्तरी इलाके में हमले नहीं किए जा सकते हैं। इसलिए इस क्षेत्र को खाली करने का आदेश दिया गया है।
इजरायल सेना ने कहा “ढाल की तरह इस्तेमाल करने वाले आतंकियों से दूर रहें”
IDF (इजरायल डिफेंस फोर्स) ने गाजा के लोगों के नाम एक बयान जारी कर कहा कि आप शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। उधर, हमास के आतंकियों ने भी लोगों से गाजा सिटी नहीं छोड़ने की अपील की है। हमास के आतंकवादी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हैं।
IDF ने गाजा के लोगों से कहा कि अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। उधर, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा पर हवाई हमले और इजरायल की पूर्ण इजरायली नाकेबंदी की वजह से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। खाद्य सामग्री की भी किल्लत शुरू हो गई है