इन दिनों टीवी पर डेली शो बड़े अच्छे लगते है 2 की चर्चा चारों तरफ है। आज इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभा रहे राम कपूर यानी कि नकुल मेहता का बर्थडे है। नकुल आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस धारावाहिक से उनकी चर्चा दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो पहले भी उनका अभिनय लोगों को कई टीवी शो में देखने को मिला है। नकुल अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, बताते है उनसे जुड़ी और भी खास बातें..
एक्टर नकुल मेहता ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 में आयी हिन्दी फिल्म अभिमानी से की। ये इनकी डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद साल 2008 में इन्होने हाल-ए- दिल में एक्टिंग की। कुछ फिल्मों के बाद इन्होने टीवी सीरियल में काम करना शुरु कर दिया, उन्हें फिल्मों की जगह, सीरियल में ज्यादा लोकप्रियता मिली। सबसे पहले इन्होने टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा से शुरुआत की। यही वो पहला टीवी शो था , जिससे नकुल को लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद 2015 में कलर्स टीवी के इंडियाज गॉट टैलेंट में होस्ट की भूमिका निभाई।
नकुल मेहता का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ। ये मेवाड़ के राजा पृथ्वीराज चौहान के राजपूत चौहान वंश से है, इनके पिता प्रताप सिंह मेहता 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल थे। इनका परिवार मेवाड़ क्षेत्र का सेनापति रह चुका है। इनकी पत्नी जानकी पारेख मेहता है, और इनका एक बेटा भी है। जिसके साथ नकुल कई फोटो अपने सोशल एकाउंट पर डालते रहते हैं। इन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है।
नकुल मेहता को कई उपलब्धियां मिल चुकी है। जिसमें फ्रेश न्यू फेस अवार्ड सीरियल प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा के लिए मिला। बेस्ट एक्टर डेब्यू अवार्ड प्यार का दर्द है मीठा-मीठा..के लिए 2013 में, मोस्ट एंटरटेनर टीवी एक्टर अवार्ड, बेस्ट एक्टर इन लीड रोल,बेस्ट ऑन स्क्रीन जोड़ी अवार्ड, बेस्ट एक्टर मेल अवार्ड सीरियल इश्कबाज के लिए 2017 में।
फिलहाल नकुल मेहता बड़े अच्छे लगते है 2 सीरियल में काम कर रहे है। जिसकी टीआरपी इन दिनों सबसे ज्यादा है। नकुल के अभिनय को बहुत पसंद भी किया जा रहा है। राम कपूर की भूमिका में वे पूरी तरह खरे उतरे हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट और क्या खास है जल्द ही पता चलेगा। फिलहाल आज के दिन वे अपना बर्थडे अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के साथ इंजॉय कर रहे हैं।