जानिए क्या है ट्विटर के नए गोल्डन, ग्रे, ब्लू टिक

ट्विटर ने अपना अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जिससे होते ही अब ट्विटर अकाउंट रखने वालों को सब्सक्रिप्शन लेना आवश्यक हो जाएगा। इस नए अपडेटेड वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में कई सारी नई चीजें है, जिसमें सबसे खास है, तीन तरह के नए टिक। ये तीन तरह के नए टिक होंगे गोल्ड, ग्रे और ब्लू कलर के। एक तरह से अब से यदि आप ट्विटर अकाउंट को जारी रखना चाहते है तो आपको एलन मस्क को इसके लिए सब्सक्राइब चार्ज पे करना होगा।

जल्द ही ट्विटर से सभी का ब्लू टिक हट जाएगा, इसे लेकर ऐलन मस्क ने बड़ा बयान जारी किया है। अब कंपनी इसको ट्विटर सब्सक्रिप्शन के जरिए दे रही है। अब से केवल ब्लू नहीं  बल्कि गोल्ड और ग्रे टिक भी दिए जा जाएंगे। बताते हैं आपको इस तीन तरह के टिक के बारे में..

किसको क्या मिलेगा

  • गोल्ड टिक वेरिफाइट कंपनी या ऑफिशियल बिजनेस अकाउंट को दिया जाएगा।
  • ग्रे चेक वेरिफाइड गवर्नमेंट अकाउंट या गवर्नमेंट से एफिलिएटेड अकाउंट्स को दिया जाएगा।
  • ब्लू टिक आम नागरिकों के लिए रहेगा, जो कि पहले सभी के पास होता था।

इन सभी टिक को एक्टिवेट होने से पहले मैन्युअली चेक किया जाएगा। इसके साथ ही ट्विटर कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत की जा रही है, एंड्रॉयड यूजर्स को 8 डॉलर और iphone यूजर्स को हर महीने 11 डॉलर देने होंने। अब से सभी को अपना ट्विटर अकाउंट सब्सक्राइब करने पर एडिट ट्विट, HD वीडियो अपलोट्स, रीडर मोज और ब्लू चेक का एक्सेस मिलेगा।

आसान भाषा में कहा जाएगा तो, मस्क के अनुसार जो लोग पहले गलत तरिके से ट्विटर चला रहे थे, अब से सभी को अपना एकाउंट वेरिफाइंड करवाना होगा। इसके साथ ही अब से ट्विटर में सर्च में प्रायॉरिटी की सुविधाएं मिलेगी, मेंशन में प्रायॉरिटी मिलेगी, लंबे वीडियो पोस्ट किए जा सकेंगे, आम नागरिक ब्लू टिक सब्सक्राइब करवा कर एकाउंट सुरक्षित रख सकेंगे, रिप्लाई में भी प्रायॉरिटी की सुविधा मिलेगी। फिलहाल जिन लोगों के पास ब्लू टिक के अकाउंट है कुछ महीनों में सभी लीगेसी ब्लू चेक हटा देंगे।