देश में युद्ध और घर में 9 माह की बच्ची, विंबलडन के लिए हर चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहीं एलिना

यूक्रेन में यहां युद्ध चल रहा हैं वहीं दूसरी तरफ इस देश की एक टेनिस खिलाड़ी विंबलडन के कोर्ट पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जिनका नाम है एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina)। इन्होंने खास मुकाबलें में दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक को हराकर सेमिफाइनल में जगह बना ली है।

अब आज शाम को विमेंस सिंगल्स के सेमिफाइनल  मैच में एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) और मार्केटा वांद्रोसोवा के बीच मुकाबला होगा। चेक रिपब्लिक की मार्केटा ने अंतिम सेट में लगातार पांच गेम जीतकर चौथी वरीय जेसिका पेगुला को 6-4, 2-6, 6-4 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई है। युक्रेन की एलिना स्वितोलिना के लिए ये खेल कई मायनों में बहुत खास है..

5 ऐसे गेंदबाज़ जिनके नाम दर्ज़ है ये अनोखा रिकॉर्ड

9 माह की बच्ची की मां हैं एलिना 

elina svitolina
elina svitolina with baby

एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) 28 साल है, साल 2022 के अक्टूबर माह में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। जिसके बाद खेल में उनकी शानदार वापसी ने सभी को चौंका दिया है।

बच्ची के जन्म के बाद वे करीब 6 महीने तक कोर्ट से दूर रही थीं। जनवरी में उन्होंने वापसी के लिए कड़ी ट्रेनिंग शुरु की और इस साल अप्रैल में डब्ल्यूटीए टूर में वापसी की। फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें विंबलडन में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था।

चार बार ग्रैंड स्लैम विजेता स्वियातेक ने पिछले महीने फ्रेंच ओपन में अपना तीसरा खिताब जीता था लेकिन वह विंबलडन में पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। 9 महीने की बच्ची की मां होने के नाते एलिना के लिए ये विंबलडन बहुत चुनौतीपूर्ण हैं, जिसमें वे  जीत हासिल करने के लिए हर सफल प्रयास कर रही हैं।

युद्ध के दौरान देश का कर रहीं प्रतिनिधत्व

elina svitolina
elina svitolina

एलिना स्वितोलिना युक्रेन देश हैं जहां युद्ध चल रहा है, ऐसे हालात में देश के लिए खेलना आसान नहीं होता है। पर एलिना इसे और चुनौती की तरह ले रही हैं, उनका मानना है युद्ध के हालात में खेल ने उन्हें और अधिक दृढ़ निश्चयी बनाया है। वे युद्ध के दौरान भी लगातार प्रैक्टिस करती रहीं, जिस वजह से आज वे सेमिफाइनल में जीत हासिल कर पायी हैं।

5 ऐसे गेंदबाज़ जिनके नाम दर्ज़ है ये अनोखा रिकॉर्ड

नबंर वन खिलाड़ी को हराने के बाद और बढ़ा ज़ोश 

दुनिया की नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक के खेल से सभी परिचित हैं। सेमिफाइनल में एंट्री के लिए एलिना ने इगा को हराकार बहुत बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ उनका हौसला और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने इस चुनौती को पार कर खुद को और मजबूत बनाया है।