Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडदोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने शुभमन गिल

दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने शुभमन गिल

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने आज इतिहास रचते हुए 149 गेंदों पर 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 208 रनों की शानदार पारी खेलकर 200 रन बनाने वाले पांचवे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग़, रोहित शर्मा और ईशान किशन 200 का आंकड़ा पार कर चुके हैं। इसके साथ ही शुभमन गिल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने।

न्यूज़ीलैण्ड और भारत के बीच खेली जा रही द्विपक्षी श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के सामने जीत के लिए 350 लक्ष्य रखा। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही, भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा तब भारत का स्कोर मात्र 60 था, उसके बाद भी कोई भारतीय बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। वहीं दूसरे छोर से शुभमन गिल का बल्ला आग बरसता रहा। शुभमन गिल ने एक छोर संभाले रखा और रन भी बनाते रहे। शुभमन गिल ने अपना दोहरा शातक लोकी फर्गूसन के एक ओवर में लगातार तीन छक्के लगा कर पूरा किया और टीम इंडिया का स्कोर 349 तक पहुँचाया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments