Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडकभी पहनी नहीं थी साड़ी, पर आज इसे बना लिया अपना पैशन

कभी पहनी नहीं थी साड़ी, पर आज इसे बना लिया अपना पैशन

भारतीय परिधानों में स्त्री और पुरुष के लिए कई तरह के सुंदर वस्त्र हैं। पर यदि जब किसी महिला के पहनावे की बात की जाती है तो उनकी सुंदर छबि हमें साड़ी में ही नजर आती है। ये पहनाव नारी की सुंदरता को और अधिक बढ़ा देता है। साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान बन चुकी है, ऐसे में इसे पहनने वाले का इसमें निपुण होना भी जरुरी है, जो सभी के साथ संभव नहीं हो पता है। पर इस काम को आसान करती हैं साड़ी में महारथ रखने वाली डॉली जैन। जिन्हें 325 तरिके से साड़ी ड्रॉपिंग करना आता है। जो आज के समय की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस की जरुरत बन गई हैं। अंबानी परिवार की बेटियों से लेकर दीपिका पादुकोण तक सभी को ये ही साड़ी पहनाती हैं।

देश की सबसे महंगी साडी ड्रॉपिंग स्पेशलिस्ट

दीपिका को कान्स में किया तैयार

वैसे तो सलीके से पहना हर वस्त्र खुबसूरत लगता है पर साड़ी की बात ही अलग है। साड़ी भारतीय संस्कृति की पहचान है। इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हर स्त्री साड़ी में ही नजर आती हैं। एक तरह से ये हमारा मुख्य वस्त्र बन गया है। तो ऐसे में इसे सही तरह से परफेक्ट कैरी करना भी बहुत जरुरी होता है, जो हर किसी से लिए संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में डॉली जैन उन सभी की मदद करती हैं जिन्हें बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना होता है। दीपिका पादुकोण को कान्स फिल्म फेस्टिवल में डॉली ने इस प्रकार से साड़ी पहनाई की उन्होने लोगों का दिल जीत लिया।

लिम्का बुक में 2 रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज 

डॉली जैन के नाम दुनिया में सबसे फास्ट साड़ी पहनाने के 2 लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड दर्ज है। पहला रिकॉर्ड 80 तरह से साड़ी बांधने का है और दूसरा रिकॉर्ड 18 सेकंड में साड़ी पहनने का है। डॉली जैन आज के दौर की सबसे महंगी साड़ी ड्रापिंग स्टाइलिश मानी जाती हैं। नीता अंबानी इनकी रेगुलर कस्टमर हैं।

देश की सबसे महंगी साडी ड्रॉपिंग स्पेशलिस्ट

कटरीना को शादी में साड़ी बांधी

कटरीना कैफ को उनके शादी लुक के लिए बहुत तारिफ मिली थी। उन्हें भी डॉली जैन ने ही साड़ी पहनायी थी। कटरीना की शादी में साड़ी और लहंगा दोनों को ही इन्होंने ड्राप किया था, सोशल मीडिया में इसकी बहुत चर्चा चली। इसके लिए डॉली को मोटी फीस भी मिली थी। कटरीना का साड़ी लुक अब तक का सबसे ज्यादा पसंदीदा लुक बन गया है।

देश की सबसे महंगी साडी ड्रॉपिंग स्पेशलिस्ट

325 अलग-अलग तरिके से साड़ी ड्रॉपिंग

 

ईशा अंबानी को भी उनकी शादी में लहंगा और साड़ी डॉली जैन ने ही पहनायी थी। बॉलिवुड में इनके कस्टमर्स की लंबी चौड़ी लिस्ट है। सलमान खान की बहन अर्पिता को भी डॉली जैन साड़ी पहनाती हैं। आज डॉली को करीब 325 अलग-अलग तरिके से साड़ी ड्रॉपिंग करते आता है। लोगों के लिए ये बहुत बड़ा आश्चर्य है।

श्री देवी थीं डॉली जैन की फैन

साड़ी एक मात्र ऐसा परिधान है जो सीधा लंबा कपड़ा होता है, इसमें कहीं किसी प्रकार का जोड़ या सिलाई नहीं होती। भारतीय नारी की पहचान है साड़ी और यदि जब कोई चीज किसी की संस्कति की पहचान बन जाए तो उसे धारण करने का सही तरीका भी आना जरुरी होता है। अभिनेत्री श्री देवी डॉली जैन की फैन रह चुकी हैं, उन्हें साड़ी पहनना बहुत ज्यादा पसंद था और डॉली से मिलने के बाद वे उनकी फैन बन गई।

कभी साड़ी से नहीं था बिल्कुल लगाव

डॉली जैन का जन्म 1974 में बेंगलुरु में हुआ। अपनी शिक्षा भी उन्होंने वहीं से प्राप्त की है। इनके बारे में सबसे आश्चर्य की बात ये है की इन्हें पहले साड़ी पहनना बिल्कुल भी नहीं आता था। वे हमेशा जींस टॉप पहनना ही पसंद करती थी। साड़ी से उनका लगाव तब शुरु हुआ जब उनकी शादी हुई। शादी के बाद डॉली को पता चला की उनके ससुराल में उन्हें सिर्फ साड़ी ही पहनना है। ऐसे में डॉली ने इसे पहनने की सही ट्रेनिंग ली और इसमें ही अपना करियर बना डाला। मतलब जो काम मजबूरी में करना था उसे उन्होंने मजे से सीखा और बन गई एक्सीलेंट साड़ी स्टाइलिश।

देश की सबसे महंगी साडी ड्रॉपिंग स्पेशलिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments