मंगलवार (Mangalwar) का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष कार्य करने से हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है। हनुमान जी के आशीर्वाद से संकट मिटते हैं, और जीवन मंगलमय होता है। हनुमान जी मनुष्य को जीवन में अनुशासन सीखाते हैं, जैसे उन्होंने अपनी बाल अवस्था से प्रभु भक्ति में जीवन अर्पित कर दिया। उसी तरह वे मनुष्य को अनुशासित होने की प्रेरणा देते हैं। तो जानते हैं महाबली का आशीर्वाद कैसे प्राप्त होगा..
हनुमान चालीसा पढ़ने मात्र से संकट दूर होते हैं
हनुमान जी का जन्म मंगलवार (Mangalwar) के दिन हुआ था, इस दिन भक्त अपने भगवान दर्शन के लिए मंदिर जाते हैं। भक्त मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। कहते हैं हनुमान चालीसा पढ़ने मात्र से मनुष्य के संकट मिट जाते हैं। बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए। लाल या केसरिया दोनों ही महाबली हनुमान के प्रिय रंग हैं। इसलिए आज के दिन लाल रंग के फल से भगवान को भोग लगाया जाता है और लाल फूल उन्हें चढ़ाएं जाते हैं।
महाबली को क्यों प्रिय है लाल और केसरिया रंग
मंगलवार के दिन (Mangalwar) बजरंगबली के मंदिर में उन्हें चोला चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है। कथाओं के अनुसार हनुमान जी ने एक बार माता सीता को भगवान श्रीराम की लंबी आयु के लिए मांग में सिंदूर लगाते देखा। तो उनके कोमल मन में ये विचार आया की माता के मांग में सिंदूर लगाने से प्रभु की आयु बढ़ती है। तो यदि मैं पूरे शरीर पर ही सिंदूर लगा लूं, तो प्रभु की आयु बहुत ज्यादा हो जाएगी और उन्होंने इस रंग को वस्त्र की तरह धारण कर लिया। तभी से लाल चोला उनका प्रिय हो गया। जब भक्त उन्हें मंगलवार के दिन चोला अर्पित करते हैं तो महावीर हनुमान बहुत प्रसन्न होते हैं।
मंगलवार के दिन जरुर दान करें ये 5 चीजें
- आय में बढ़ोत्तरी के लिए बेसन के लड्डूओं का दान करें
- सेहत में आ रही दिक्कतें खत्म करने के लिए गुड़ और नारियल का दान करें
- जरुरतमंदो को लाल सेब या लाल अनार का दान करने से जीवन में शांति की प्राप्ति होती है
- मंगल दोष खत्म करने के लिए मसूर की दाल दान करें
- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए मंगलवार के दिन चावल और दलिया का दान करें