साउथ स्टार धनुष जल्द ही एक खास फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है “कैप्टन मिलर”(Captain Miller)। आज इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसने आते के साथ वाह-वाही लूट ली है। फिल्म की कहानी 1930-40 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसके डायरेक्टर है अरुण मथेश्वरन।
Captain Miller First look ! Respect is freedom pic.twitter.com/DDrFjjO46r
— Dhanush (@dhanushkraja) June 30, 2023
“कैप्टन मिलर” (Captain Miller) एक तमिल एक्शन, पीरियड और ड्रामा फिल्म है। फिल्म की स्टार कास्ट में धनुष, शिव राजकुमार , प्रियंका मोहन, सुदीप किशन, निवेदिता सतीश मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन द्वारा किया जा रहा है।
डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन ने इसके पहले फिल्म रॉकी बनाई थी। इनकी फिल्म “सानी कायधाम” को भी बहुत ज्यादा पसंद किया गया था, जो डार्क और हिंसक फिल्म थी और हिट साबित रही। दोनों फिल्मों को सीधे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। कैप्टन मिलर (Captain Miller) भी अमेज़न प्राइम पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म रिलीज की डेट कब तक नहीं आयी है पर इस साल के अंत में फिल्म रिलीज होगी। ल 2023 के अंत तक रिलीज होगी।
जिंदगी निराश होकर एक गरीब युवा ईसा (धनुष) अंग्रेजी फौज में भर्ती हो जाता है, ताकि उसे इज्जत मिल सके। फौज में उसे सिपाही मिलर का नाम मिलता है। लेकिन फौज में जब उसे अपने ही देशवासियों पर गोली चलानी पड़ती है, तो वह अंग्रेज अफसर की हत्या करके बागी बन जाता है। वह अपना नाम कैप्टन मिलर रख लेता है, जिस पर 10000 का ईनाम है।