39 दिनों बाद जेल से बाहर निकले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, देखिए पहली तस्वीर

दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। उन्‍हें 1 जून तक सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी गई है। जिसके अनुसार केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा गया है। जेल से बाहर निकलते ही आप पार्टी के समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरु कर दिए। बता दें की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद 10 मई को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से बाहर निकले हैं।

Delhi CM

अरविंद केजरीवाल के स्वागत में आज दिल्ली की सड़कों पर जनता और उनके समर्थकों की भिड़ एकत्रित हो गई। सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आज अरविंद केजरीवाल (Delhi CM) जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से घर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता को गले लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। माता-पिता ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर अपने बेटे का स्वागत किया। बाहर निकले से पहले सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि यह लाखों करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है।

जेल से बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने जनता से बात की। जिसमें उन्होंने कहा – “मैनें कहा था आपसे, मैं जल्दी वापस आऊंगा, मैने कहा था, लीजिए मैं आ गया हूं। मैं अपनी जनता को और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूं।   हम सभी को तानाशाही के खिलाफ लड़ना है, इसलिए कल सुबह कनॉट प्लेस पर सभी को एकत्रित होना है।”