Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडहल्द्वानी में हिंसा के बाद कर्फ्यू , प्रशासन ने दिये "शूट एट...

हल्द्वानी में हिंसा के बाद कर्फ्यू , प्रशासन ने दिये “शूट एट साइड” के आदेश

उत्तराखंड में हल्द्वानी (Haldwani Violence) में हिंसा और आगजनी हो गई है। घटना के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है। हंगामे के बाद मिले वीडियो के आधार पर दंगा और हिंसा करने वालोंं को पकड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

हल्द्वानी (Haldwani Violence) में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है। गुरुवार शाम को हंगामे के बाद प्रशासन ने देर शाम उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद भी शहर में आगजनी की गई। जिसके बाद आज प्रशासन में शूट एट साइट के ऑर्डर दे दिए हैं।

बता दें की गुरुवार शाम को अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम पर पत्थराव हुआ। जिसमें हल्द्वानी (Haldwani Violence) के एसडीएम सहित पुलिस प्रसाशन और निगम के कई अधिकारी और कर्मचारियों को चोटें आयीं है। वहीं भीड़ ने एक थाने को भी पेट्रोल बम फेंककर आग के हवाले कर दिया। इसके बाद ही यह हंगामा हिंसा में बदल गया और आज पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments