ओडिशा रेलवे हादसा: पीएम मोदी ने कहा जिम्मेदारों को नहीं बख्शा जाएगा

ओडिशा के बालासोर से करीब 40 किलोमीटर दूर शुक्रवार रात हुए भीषण रेल हादसे में अब तक मृतकों की संख्या 288 तक पहुंच गई है। इस घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होने घायलों से मुलाकात भी की, और इस गंभीर हादसे पर दुख भी जताया। प्रधानमंत्री जी ने मौजूदा लोगों को ये आश्वासन भी दिया की जिम्मेदार लोगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने राहत बचाव कार्य में जुटे जवानों की सराहना भी की।

शुक्रवार रात ये भीषण ट्रेन हादसा ओडिशा के बालासोर के आगे हुआ। जिसमें शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे ओडिशा के बालेश्वर के पास पटरी से उतरकर विपरित ट्रेक पर गिर गए थे, जिससे कुछ समय बाद दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन जा टकराई, जिसके उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से कुछ तीसरे ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए। इस जोरदार तीन ट्रेनों की भिडंत से घटना स्थल पर कई लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों का आंकड़ा शनिवार शाम तक 288 तक पहुंच गया, और गंभीर रुप से घायल हुए 900 से भी अधिक लोगों का इलाज अब तक जारी है। फिलहाल राहत बचाव दल का सर्च अभियान जारी है, जिसमें ट्रेन के मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है।

रेलवे के इतिहास में ये अब तक का सबसे बड़ा हादसा माना जा रहा है। जिसने कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। जिनकी जांच जारी है। इस हादसे की असल वजह को हर कोई जानना चाहता है। वो लोग जो सफर पर निकले थे पर घर नहीं पहुंच पाएं, उनके परिवारों को इस सवाल का जवाब देने का प्रधानमंत्री जी ने आश्वासन दिया है।

शुक्रवार रात जब यह हादसा हुई तो मौजूदा स्थानों पर कई चश्मदीदों ने ये भयानक मंजर देखा। उन्होने बताया की नज़ारा बेहद भी भयानक था, चारों तरफ अंधेरा था और लोगों की चीखें सुनाई दे रही थी। मदद करने वालों के भी हाथ कांप रहे थे, क्योंकि 2 ट्रेनों में सवार सैकड़ों लोग एक साथ पटरी पर चीख रहे थे। अंधेरा इतना ज्यादा की कुछ भी समझ पाना मुश्किल हो रहा था। थोड़ा समय बीतने के बाद धीरे-धीरे आसपास के गांव वालों ने आगे कदम बढ़ाया और मदद करना शुरु की। ओडिशा के एक सेंड आर्टिस्ट ने आज इस रेल हादसें पर श्रद्धांजलि देते हुए अपनी कलाकृति प्रस्तुत की। इस घटना ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। जिसे लेकर हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं की आखिर इस घटना का जिम्मेदार कौन है?