Friday, September 20, 2024
Homeदुनियाबच्चों की 4 कप सिरप पर WHO ने जारी किया अलर्ट

बच्चों की 4 कप सिरप पर WHO ने जारी किया अलर्ट

पश्चिम अफ्रिका के देश गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद हरियाणा की कप सिरप कंपनी में हंगामा मच गया। WHO ने हरियाणा की 4 कप सिरप को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। सभी बच्चों को कप सिरप लेने की वजह से कडनी से जुड़ी समस्याएं हुई और फिर उनकी मौत हो गई।

भारत में बनी सर्दी-जुकाम की 4 सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है, ये अलर्ट गाम्बिया में दर्जनों बच्चों की मौत के बाद लगाया गया। WHO के मुताबिक लैब एनालिसिस में 4 कप सिरप में डाइथिलीन ग्यालकोल और इथिलीन ग्लायकोल की मात्रा जरुरत से ज्यादा पाई गई।

स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली, सोनीपत और चंडीगढ़ की टीमों ने सोनीपत स्थित दवा फैक्ट्री पर छापा मारा। हरियाणा ड्रग कंट्रोलर मनमोहन तनेजा की निगरानी में टीमों ने सैंपल लिए। इसके बाद गुरुवार को हिन्दुस्तान टाइम्स ने फैक्ट्री का दौरा करने की कोशिश की तो मौजूदा गार्ड ने प्रवेश नहीं करने दिया। WHO के अलर्ट के बाद नई दिल्ली के पीतमपुरा स्थित कंपनी का कॉर्पोरेट कार्यालय भी बंद हो गया है।

बच्चों की मौत के बाद गाम्बिया की मेडिकल अनुसंधान परिषद ने भी चेतावनी जारी की है। परिषद ने कहा की पिछले हफ्ते हमने किडनी में घाव से ग्रस्त एक बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी मौत हो गई, जिसकी वजह एक दवा बनी। इस दवा को गाम्बिया में खरीदा गया था। फिलहाल मामले पर जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments