Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनउठापटक के बीच नए सीएम बने एकनाथ शिंदे, फडणवीस बने डिप्टी सीएम

उठापटक के बीच नए सीएम बने एकनाथ शिंदे, फडणवीस बने डिप्टी सीएम

पिछले कुछ दिनों से चल रही उठापटक के बीच आज शाम महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे बने। शपथ लेने के बाद सबसे पहले उनने कहा की “महाराष्ट्र में सबको न्याय मिलेगा”। दिनभर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के नाम पर ही चर्चा चलती रही की उन्हें ही दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। फिर अचानक शाम को प्रेस कांफ्रेस के बाद उन्होंने सहमति से एकनाथ शिंदे जी के नाम पर मुहर लगा दी गई। महाराष्ट्र की ये सत्ता पलट राजनीति हर किसी के लिए आश्चर्य बन गई है। शिवसेना के नेताओं का बागी होना, कोर्ट के निर्णय के बाद शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे का पीछे हट जाना, हर एक दिन जनता के लिए उत्सुकता सा भरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नए मुख्यमंत्री को पद की बधाई दी।

30 जून 2022 का दिन महाराष्ट्र के इतिहास के लिए यादगार बन गया है। नए मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए सीएम एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। शाह ने कहा की “मुझे पूर्ण विश्वास है की पीएम नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में ये नई सरकार महाराष्ट्र के विकास और जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से काम करेगी।

शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए कहा- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है, इसके लिए मैं उन्हें हद्य से बधाई देता हूं।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा की “एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की कल्पना नहीं थी, बागी नेताओं ने पद की मांग की होगी, तभी उन्हें सीएम बनाया गया, सतारा के लिए ये गर्व की बात है।“

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की- एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद की बधाई। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके लोक-कल्याणकारी प्रयासों से राज्य सुशासन के पथ पर चलकर विकास के नए प्रतिमान स्थापित करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments