पहली बार ICC इवेंट के फाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका, AFG को 9 विकेट से हराया

वर्ल्ड क्रिकेट में चोकर्स के नाम से पहचाने जाने वाली टीम साउथ अफ्रीका (chokers in the finals) ने ICC T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गयी है। भारतीय समय अनुसार 27 जून को सुबह 6 बजे त्रिनिनाद में पहला सेमी फाइनल खेला गया। जहां एक मैच रोमांचक मैच में पहली बार सेमी फाइनल में पहुंची अफगानिस्तान को 9 से हराकर साउथ अफ्रीका (chokers in the finals) ICC T20 वर्ल्ड कप के फाइनल पहुंची।

टॉस जीतकर मैच हारा अफगानिस्तान

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम मात्र 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रन पर आलआउट हो गयी। साउथ अफ्रीका (chokers in the finals) की तरफ से कागिसो रबाडा और तबरेज़ शम्सी ने 3-3 विकेट लिए। याहेन्शन मार्को और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट चटकाए। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमेरजाइ ने सबसे ज्यादा 10 रन बनाये। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका।

साउथ अफ्रीका (chokers in the finals) पहली बार फाइनल में

साउथ अफ्रीका (chokers in the finals) काफी लम्बे समय से क्रिकेट खेल रही है। लेकिन वह आज से पहले कभी भी ICC इवेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी। अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी साउथ अफ्रीका जब भी ICC इवेंट के सेमी फाइनल में पहुंची थी, उसे वहां हार का सामना करना पड़ा था। 1996 से लेकर 2023 के वर्ल्ड कप तक कई बार ये टीम ICC प्रतियोगिताओ के सेमी फाइनल में पहुंची, लेकिन उसके आगे न जा सकी।