Friday, September 6, 2024
Homeट्रेवल-फूडएक देश ऐसा जहां बैन हैं  “कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट”

एक देश ऐसा जहां बैन हैं  “कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट”

कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट किसे नहीं पसंद होगी, इसका नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। लाखों की खपत करने वाला ये चॉकलेट प्रोडेक्ट लगभग सभी देशों में पसंद किया जाता है, पर एक ऐसा देश भी है जहां ये बैन हैं, जी हां सबकी फेवरेट चॉकलेट खाने के लिए एक देश के लोग तरसते हैं, उन्हें इसे खाने के लिए दूसरे देश जाना पड़ता है, और गलती से कोई इसे ले आए तो जुर्माना भी देना पड़ता है। तो जानते हैं कौन सा है वो देश जहां कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट बैन हैं, और कैडबरी के इतिहास को भी…

कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट का मुख्यालय उक्सब्रिज बिजनेस पार्क, बर्मिंघम इंग्लैंड में हैं और इसके सीईओ हैं डिर्क वैन डे पुट।

कैडबरी का इतिहास

साल 1824 में जॉन कैडबरी ने एक बर्मिंघम इंग्लैंड में एक दुकान से इसकी शुरुआत की। वे अपनी शॉप में चाय और चॉकलेट ड्रिंक्स बनाते थे। उन्होने ध्यान दिया की लोग उनके चॉकलेट डिंक्स को बहुत पसंद कर रहें, इसी के साथ उन्होने  साल 1831 में ये तय किया कि वे सिर्फ चॉकलेट ड्रिंक ही बेचेंगे। धीरे-धीरे उन्होंने अपने भाई के साथ ब्रिज स्ट्रीट में एक बड़ी चॉकलेट की फैक्ट्री शुरु की।

रॉयल वारंट सर्टिफिकेट से सम्मानित

साल 1854 में कैडबरी को अपनी अच्छी क्वॉलिटी के लिए रॉयल वारंट सर्टिफिकेट दिया गया। इस सर्टिफिकेट मिलने का मतलब होता है इसे रॉयल परिवार खा सकते हैं। 1905 में जॉन के बेटे जॉर्ज ने डेयरी मिल्क का आविष्कार किया। जिस पर रिसर्च साल 1897 से ही चल रही थी। डेयरी मिल्क नाम एक कस्टमर ने दिया जो अब तक चल रहा है।

भारत में कब आयी डेयरी मिल्क

ब्रिटेन में नाम कमाने के बाद ये सबसे पहले साउथ अफ्रीका के बाजार में आयी। वर्ष 1948 में ये भारत में पहुंची, और सभी की पसंद बन गई। डेयरी मिल्क के फेमस होने में इसके विज्ञापनों की भी अहम भूमिका रही है। विज्ञापनों में कई रोचक टैग लाइन के साथ ये लोगों के दिलों में राज करती है। अभी के दौर में इसकी फेमस टैग लाइन है, “कुछ अच्छा हो जाएं कुछ मीठा हो जाएं”।

इस देश में हैं कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट

यूएसए में कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट बैन है। जिसकी मुख्य वजह है हर्षीस कंपनी का कैडबरी कंपनी पर चोरी का आरोप लगाना। हर्षीस के अनुसार उनके चॉकलेट एग के स्वाद को डेरी मिल्क ने कॉपी किया है। अमेरिका में सबसे फेमस है हर्षीस चॉकलेट जिसकी वजह से वहां के बाजार में इसका सबसे अधिक दबदबा है। इस वजह से कैडबरी डेयरी मिल्क को अमेरिका में बैन किया गया है। यहां आपको डेयरी मिल्क तो मिलेगी पर ऑरिजनल डेयरी मिल्क नहीं, ऑरिजनल चॉकलेट खाने के लिए अमेरिकन को दूसरे देश जाना पड़ता है और गलती से कोई देशवासी अपने साथ इसे अमेरिका ले आता है तो से जुर्माना भी देना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments