Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडमैकडोनाल्ड का बर्गर भी हुआ उदास, अब तो टमाटर लौट आओ वापस

मैकडोनाल्ड का बर्गर भी हुआ उदास, अब तो टमाटर लौट आओ वापस

अब तक हम यही सोचते थे की कमी की मार सिर्फ आम जनता पर पड़ती है, पर अब ऐसा बिल्कुल नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि देशभर की सबसे बड़ी रेस्टोरेंट कंपनी मैकडोनाल्ड पर भी टमाटर के बढ़ते भाव का असर दिखाई दिया है, जिसने ये सूचना खुद रिलीज की है। जिसकी वजह मेकडोनाल्ड ने कुछ और ही बताई है, पर सच तो सही है की टमाटर की महंगाई का असर हर तरफ पड़ रहा है। फिलहाल इस सूचना के आते ही बर्गर प्रेमियों में उदासी का माहौल है, क्योंकि बच्चें हो या बड़े सभी को Mc डोनाल्ड का ये फास्ट फूड बहुत पसंद है।

बर्गर प्रेमी कर रहे समझौता 

mcdonalds burger
mcdonalds burger

दो ब्रेड बन के बीच में सब्जियों के साथ बना ये व्यंजन “बर्गर” सभी के लिए स्वाद में सबसे खास है। खुशी के माहौल में पार्टी के लिए बर्गर को हमेशा शामिल किया जाता है, जरा सोचिए यदि मैकडोनाल्ड के खास स्वाद के साथ समझौता करना पड़े तो कैसा लगेगा? मज़ा नहीं आएगा ना?  पर अब ये समझौता करना ही पड़ेगा। क्योंकि फूड चेन कंपनी मैकडोनाल्ड ने ये सूचना दी है की उन्हें उनके बर्गर के लिए अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिल रहे हैं, और वे क्वालिटी से कभी समझौता नहीं कर सकते। यही वजह है की जब तक मार्केट में टमाटर की पूरी तरह वापसी नहीं होगी, इस रेस्टोरेंट के बर्गर में हमें टमाटर नहीं मिलेगा।

खरीदी के मानकों पर खरा नहीं उतरा टमाटर

tomato news in mcdonalds

मैकडॉनल्ड्स इंडिया-साउथ एंड ईस्‍ट ने 7 जुलाई को यह जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है की “सीजनल इश्‍यू के चलते मैन्‍यू से टमाटर हटाया जा रहा है, जो जल्‍द ही शार्ट आउट हो जाएगा”। कंपनी ने साथ ही यह भी कहा कि “यह उन जगहों के करीब 10 से 15 फीसदी रेस्‍टोरेंट में किया गया है जहां टमाटर बिल्कुल भी अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं”। कंपनी के अनुसार मौजूदा समय में मिलने वाले टमाटर कंपनी के खरीद मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है, इसलिए वे टमाटर खरीदना बंद कर रहे हैं।

टमाटर का भाव छू रहा आसमान 

खैर आज के दिन टमाटर का भाव 200 रुपए किलो हो चुका है, दामों में गिरावट कब आएगी ये किसी को नहीं पता है।  पहले किचन की सब्जियों से रौनक गायब हुई थी अब मैकडोनाल्ड के बर्गर से भी लाल रंग गायब हो चुका है। अत्याधिक बारिश के चलते टमाटर की फसल पर गहरा असर पड़ रहा है। आनेवाले दिनों में यदि बारिश कुछ कम हुई, तो ही ये टमाटर की बहार लौट सकती है। छोटे शहरों में जरुरी टमाटर के दाम कम है पर मेट्रो सिटी से तो ये लगभग गायब ही होता नज़र आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments