महाराष्ट्र के पास भीषण सड़क हादसा, बस में सवार 25 लोगों की मौके पर ही मौत

महाराष्ट्र के बुलढाना में शुक्रवार रात बहुत बड़ा भीषण बस (Bus Accident) हादसा हो गया है, जिसमें बस में सवार करीब 25 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 7 लोगों गंभीर घायल हो गए हैं। ये हादसा शुक्रवार रात करीब 1.35 बजे हुआ, घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है और सभी शवों को बस से बाहर निकाला जा चुका है, घायलों का इलाज पास के अस्पताल में जारी है।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से भी सूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है की बस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए PMNRF से दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस हादसे पर दुख प्रकट किया है।

इस हादसें में बस ड्रायवर सुरक्षित बच गया है, जिसने जानकारी दी है की टायर फटने से बस अंनियंत्रित हो गई और ज्वालनशीन पदार्थ की वजह से आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों को बाहर निकाला जाता उससे पहले जोरादर विस्फोट होने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना बहुत ही खतरनाक थी, जिसे देख पाना मुश्किल था। ये बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी। बस मालिक ने अपना बयान भी मीडिया को दे दिया है।

ये बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। इस दौरान बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस में सवार यात्री सो रहे थे, जो लोग जिंदा बच गए हैं वे बस में केबिन की तरफ सवार थे और कांच तोड़कर बाहर निकले थे।

हादसे में जख्मी और मृत लोगों की जानकारी के लिए बुलढाना जिलाधिकारी कार्यालय ने हेल्पलाईन नंबर जारी किए हैं। 7020435954 और 07262242683 इन दोनों पर कॉल कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पुलिस की कार्रवाई जारी है, फिलहाल मृतकों के शव को परिजनों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।