Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडBTS फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 10वीं सालगिरह पर "Take Two" होगा...

BTS फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 10वीं सालगिरह पर “Take Two” होगा रिलीज

BTS बैंड फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है, दुनिया भर में मशहूर यह कोरियाई बैंड वापस लौट रहा है, और इन्होने घोषणा की है कि वे अपने बैंड की 10वीं सालगिरह पर एक डिजिटल सिंगल, ‘टेक टू’, जारी करेंगे। BTS बैंड टीम ने वेवर्स के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है और साथ ही इस डिजिटल सिंगल गाने के कवर आर्ट पर चर्चा भी की। उन्होंने बताया की इस नए डिजिटल सिंगल ‘टेक टू’ में एक बार फिर BTS के सभी सात सदस्य मौजूद रहेंगे।बिगहिट म्यूजिक ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि BTS जून में अपनी 10वीं सालगिरह के अवसर पर डिजिटल सिंगल ‘टेक टू’ का जारी करेगा। BTS बैंड का यह गाना आर्मी को डेडिकेट किया गया है, जो आर्मी के प्यार और समर्पण को दर्शाता है व आर्मी की देश के लिए जान तक देने की इच्छा शक्ति का चित्रण प्रस्तुत करता है। बैंड अपने इस गाने से ये भी सन्देश देना चाहता है की हम आर्मी के प्यार करते हैं और वो हमेशा हमारे साथ रहे।

BTS बैंड टीम 9 जून 2023 को दोपहर 1बजे इस गाने को जारी करेगी । बिगहिट म्यूजिक ने यह घोषणा की है कि इस गाने के लॉन्च के साथ ही इसका म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ किया जायेगा। बैंड की 10वीं सालगिरह पर BTS के सभी सदस्यों की मौजूदगी में इस गाने को लांच किया जायेगा। इस म्यूजिक वीडियो रिलीज़ के द्वारा बैंड अपनी आर्मी के साथ अपनी 10वीं सालगिरह मनायेगा।BTS ने पहले से ही इस साल के BTS Festa की घोषणा की थी। BTS ने वेवर्स पर बोर्ड गेम की तरह इस वर्ष की घटनाओं का एक लाइव क्रोनोलॉजी में ढ़ाला है। BTS Festa 31 मई से शुरू होगा, लेकिन BTS 2-3 जून और 7-13 जून को फ्रेश कंटेंट जारी कर सकता है। वैसे BTS 14 जून, 16 जून और 17 जून को कुछ स्पेशल आयोजन करेगा। BTS हर साल इन्हीं दिनों में एक दम फ्रेश कंटेंट जारी कर प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करता रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments