Friday, September 20, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनअगर गैस सिलेंडर से हुई है छेड़छाड़, QR कोड खोलेगा राज !

अगर गैस सिलेंडर से हुई है छेड़छाड़, QR कोड खोलेगा राज !

आए दिन हो रही गैस सिलेंडर की शिकायकों को देखते हुए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने बड़ा कदम उठाया है। जिसमें अब से एलपीजी गैस सिलेंडर (Bharat Gas) पर क्यू आर कोड (QR Code) लगाया जाएगा। इस क्यूआर कोड के जरिए उपभोक्ता स्वंय अपने गैस सिलेंडर की जांच कर सकेंगे। जानते हैं कैसे काम करेगा ये क्यूआर कोड..

गैस चोरी रोकने के लिए  उठाया गया कदम (Bharat Gas) 

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) (Bharat Gas) के अनुसार अब एलपीजी गैस सिलेंडर को क्यूआर कोड (QR Code) से लैस किया जा रहा है। यह कदम आए दिन हो रही गैस की चोरी को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। ग्राहकों की हमेशा यही शिकायत रहती है कि उसके घरेलू गैस सिलेंडर में गैस की मात्रा कम हुई है। उपभोक्ताओं के अनुसार सिलेंडर से हमेशा 1 से 2 किलो कम गैस निकली है। ऐसे में कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी ग्राहक उसकी ट्रेसिंग नहीं कर पाते हैं, पर अब ऐसा नहीं होगा।

क्यूआर कोड में रहेगी पूरी जानकारी (Bharat Gas) 

क्यूआर कोड को स्कैन करने पर ग्राहकों को एक सिग्नेचर ट्यून के साथ एक प्योर फॉर श्योर पॉप-अप दिखाई देगा। जिसमें सिलेंडर से जुड़ी डिटेल मौजूद होगी। जैसे सिलेंडर का वजन, सील मार्क आदि। सारी जानकारी एजेंसी (Bharat Gas) से गैस सिलेंडर डिलेवर करते समय की रहेगी।

स्कैन नहीं होने पर कैंसिल हो जाएगी सिलेंडर की डिलेवरी 

जब उपभोक्ता के पास सिलेंडर पहुंचेगा तो वो सबसे पहले क्यू आर कोड स्कैन करेगा। यदि सिलेंडर (Bharat Gas) से कोई छेड़छाड़ की गई होगी तो क्यूआर कोड स्कैन नहीं होगा, और डिलेवरी कैंसिल हो जाएगी। इस प्रकार से गैस सिलेंडर से होने वाली चोरी को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments