Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडशानदार टीम वर्क से गोल्डन ग्लोब तक का सफर    

शानदार टीम वर्क से गोल्डन ग्लोब तक का सफर    

साल 2022 में आयी साउथ सिनेमा की फिल्म “RRR” के चर्चे इन दिनों चारों ओर है। जिसकी खास वजह है फिल्म के गीत नाटू-नाटू को मिला 80 वां गोल्डन ग्लोब्स बेस्ट सॉग ऑवर्ड। इस गाने ने टेलर स्विफ्ट के कैरोलिना, लेडी गाना के होल्ड माय हैंड और रिहाना के लिफ्ट मी अप गाने को पीछे छोड़ दिया है। भारत देश के लिए ये बहुत गर्व की बात है, फिल्म कि कहानी, कलाकारों का अभिनय, निर्देशन, डायरेक्शन सभी कुछ बेहतरिन है। फिल्म रिलीज से अब तक कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुकी है। एस एस राजमौली कि इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है, संगीतकार एम एम कीरावानी के गीत नाटू-नाटू पर आज पूरी दुनिया नाच रही है। जानते है इस गीत से जुड़ी टीम को उनकी मेहनत को..

म्यूजिक डायरेक्टर

म्यूजिक डायरेक्टर एम एम कीरावानी अपने म्यूजिक के लिए हमेशा से जाने जाते हैं, उनका तेलुगु गीत “थेलुसा मनासा” आज भी दर्शकों को 1990 के दौर में ले जाता है। इस गीत की लोकप्रियता इतनी थी कि साल 1994 में इसे फिल्म “क्रिमिनल” में हिन्दी रुप दिया गया, जिसके बोल थे “तुम मिले…”। कीरावानी ने साल 1990 में आयी तेलुगु  फिल्म “मनासु ममता” से अपने करियर की शुरुआत की। इनके प्रसिद्ध हिन्दी गीतों में फिल्म सुर का गीत “आ भी जा” और जख्म फिल्म का गीत “गली में आज चांद निकला” है।

गीतकार

नाटू-नाटू के गीतकार है चंद्रबोस और इसे आवाज से सजाया है सिंगर राहुल सिपलीगंज और काल भैरव ने। गीतकार चंद्रबोस के अनुसार इस गीत के पीछे कड़ी मेहनत लगी है। गीत में सबसे खास बात रही की इसका 90 प्रतिशत भाग आधे दिन में लिख दिया गया था, पर 10 प्रतिशत गीत लिखने में एक साल 7 महिने का समय लग गया। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर चंद्रबोस बहुत खुश है उन्होंने कहा उनकी मेहतन और धैर्य का फल इस तरह मिलेगा सोचा ना था।

दो एक्टर्स की कड़ी मेहनत

नाटू-नाटू गीत को शूट करने में करीब 65 रातों का समय लगा। शूट के दौरान जूनियर एनटीआर और राम चरण कई बार आपस में टकराते, एक दूसरे के हाथ-पैरों से चोट भी लगती पर काम चलता रहा। फिल्म के निर्देशक राजमौली चाहते थे कि दोनों एक्टर इस गीत में सच में प्रतिद्धंदी नजर आए, जिसे दिखाने में 22 दिन लगे उसके बाद वो फील आना शुरु हुआ। गीत में दिखाया डांस पूरी तरह एक दूसरे की तालमेल पर बेस्ड है।

यूक्रेन राष्ट्रपति पैलेस से खास नाता

इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के सामने हुई है, सॉग अगस्त 2021 में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के आधिकारिक निवास मरिंस्की पैलेस के ठीक सामने कीव में शूट किया गया। यूक्रेन के युद्धग्रस्त होने से पहले ही इस गीत की शूटिंग हो गई थी। निर्देशक राजामौली के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आसानी से शूटिंग करने के अनुमति दे दी थी क्योंकि वे खुद एक पूर्व अभिनेता रह चुके थे। राष्ट्रपति बनने के पहले वे एक टीवी सीरीज में राष्ट्रपति की भूमिका निभा चुके थे।

कोरियोग्राफर

नाटू नाटू गाने में दिखाए गए बेहतरिन डांस के कोरियोग्राफर है “प्रेम रक्षित”। इनका जन्म 14 दिसंबर 1977 को चेन्नई में हुआ। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 से की और अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके है। फिल्म बाहुबली में भी इनका नृत्य देखने को मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments