Tuesday, September 17, 2024
Homeट्रेडिंग फैशनबेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 50 जोड़ों का करवाया...

बेटे की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 50 जोड़ों का करवाया शाही विवाह

मुकेश अंबानी ने अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले एक सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। यह आयोजन महाराष्ट्र के पालघर में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर में 2 जुलाई को संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य गरीब और वंचित लोगों की मदद करना था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Ambani) ने गरीब तबके के 50 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया।

विशेष उपहार देकर बेटियों को विदा किया नीता अंबानी ने  

Ambani

इस सामूहिक विवाह समारोह में मुकेश अंबानी (Ambani) ने नवविवाहित जोड़ों को कई उपहार दिए। हर जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की लौंग सहित सोने-चांदी के कई आभूषण भेंट किए गए है। आभूषण के साथ-साथ गृहस्थी का जरूरी सामान वैसे ही दिया जैसे हर पिता अपनी बेटी की शादी में देता है। 1 साल के लिए पर्याप्त किराने का सामान भी उपहार में दिया जिसमें 36 जरूरी सामान, बर्तन, गैस स्टोव, मिक्सर, पंखा, गद्दे, तकिया जैसे जरूरी उपकरण भी शामिल थे।

दूल्हनों को दिया गया विशेष उपहार

Ambani

सबसे जरूरी बात अंबानी परिवार ने सभी दुल्हनों को स्त्रीधन के रूप में 1.01 लाख रुपए का चैक भी सौंपा। जिससे वे अपने आने वाले जीवन की आम जरुरतों को पूरा कर सकेंगी। इस शाही शादी के बाद सभी लोगों के लिए एक शानदार रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया।

Ambani

इस सामूहिक विवाह आयोजन को अंबानी परिवार द्वारा उनके बेटे की शादी से पहले एक पवित्र और सामाजिक योगदान के रूप में देखा जा रहा है। यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो चुका है और इसे व्यापक सराहना मिली है

12 जुलाई को अंबानी (Ambani) परिवार में बजेगी शहनाई 

Ambani

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शादी 12 जुलाई को होने वाली है, जो मुंबई में अंबानी परिवार के घर से ही आयोजित होगी। अनंत और राधिका की शादी के निमंत्रण पत्र भी काफी चर्चा में हैं, जिनमें प्राचीन हिंदू मंदिरों की झलक दिखाई दी है। 2 जुलाई को हुए सामूहिक विवाह के साथ ही अनंत और राधिका की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments