टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ी इंटरेस्टिंग जानकारी

भारतीय क्रिकेट टीम को नया हेड कोच मिल गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हेड कोच बनाने की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर, राहुल द्रविड़ की जगह अब भारत के हेड कोच बनेंगे। 42 साल के गंभीर 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में कोलकाता दो बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। गंभीर IPL में लखनऊ के भी मेंटोर रह चुके हैं। इसके अलावा वे दिल्‍ली से सांसद भी रहे हैं।

इंटरेस्टिंग पॉइंट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बारे में  

इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं

भारत की तरफ से 58 टेस्‍ट मैच 147 ODIs और 251 T20s मैच खेला है

गंभीर ने 2003 से लेकर 2016 तक क्रिकेट खेला

साल 2018 में गंभीर ने संन्यास का ऐलान कर दिया

साल 2019 में उन्‍हें 17वीं लोकसभा के लिए भाजपा से टिकट मिला। वे साल 2023 तक दिल्‍ली से सांसद रहे

जिसके बाद उन्‍होंने राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया

अब उन्‍हें भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है

गौतम गंभीर को गाड़ियों का शौक भी है, उनके पास Audi से लेकर BMW तक की शानदार कार है

BCCI सचिव ने शेयर की जानकारी 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर गंभीर को हेड कोच बनाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा- “मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट काफी तेजी से विकसित हुआ है, और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को काफी नजदीक से देखा है। अपने पूरे करियर में कई तरह की चुनौतियों का सामना करके अपने रोल को निभाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।”