5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरु होने वाला है। इससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं। सभी 10 देशों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया था और बदलाव के लिए अंतिम तारीख 28 सितंबर रखी गई थी। जिसके अंतिम दिन भारतीय टीम में बड़ा उलटफेर किया है। स्क्वॉड की फाइनल टीम से अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर कर दिया गया है, और उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को लिया गया है। जानते हैं क्या है इसकी वजह और किसने ली है ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह-
अंतिम दिन किया गया बड़ा बदलाव
वनडे वर्ल्ड कप 2023 जिसकी मेज़बानी इस बार भारत कर रहा है। भारतीय हर खिलाड़ी के लिए खास है। जिसकी शुरुआत में अब कुछ समय ही बचा है। इससे पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच खेलना हैं। भारत के तरफ से अंतिम दिन 28 सितंबर को बड़ा बदलाव किया गया है। जिसमें फाइनल टीम में चोट से जूझ रहे स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर कर दिया गया है। अक्षर पटेल (Axar Patel) के लिए वर्ल्ड कप से बाहर होना बहुत दुख की बात है, पर उनकी चोट उन्हें अभी खेलने की इजाज़त नहीं दे रही है।
किसने ली अक्षर की जगह
अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह ली है भारतीय टीम में ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने बताया की पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में देर से बदलाव करने के लिए मजबूर है। जिसकी वजह है बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप सुपर फोर मुकाबले के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव के बाद अक्षर पटेल विश्व कप के लिए ठीक होने में विफल रहे हैं। जिसके चलते स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। अपनी चोट की वजह से वे एशिया कप के फाइनल में भी नहीं खेल पाएं थे। फिलहाल फैंस अपने गेंदबाज खिलाड़ी के जल्द ठीक होने की दुआएं ही कर सकते हैं।