Friday, September 20, 2024
Homeट्रेवल-फूडअमेज़न के 10 साल हुए पूरे, अप-डाउन आते रहे पर कारवां रुका...

अमेज़न के 10 साल हुए पूरे, अप-डाउन आते रहे पर कारवां रुका नहीं

दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce कंपनी अमेज़न इस महिने भारत में अपने 10 साल के सफर को पूरा कर रही है। आज अमेज़न दुनिया की सबसे वैल्युएबल ब्रांड कंपनी बन चुकी है। जो इस कंपनी के संस्थापक की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इस कंपनी का नाम दुनिया की पांच सबसे बड़ी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कम्पनियां जैसे की Google, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, Facebook है में लिया जाता है। 10 साल पूरे होने के जश्न को अमेज़न कंपनी बहुत शानदार तरीके से मना रही है, कंपनी ने एक खास विज्ञापन तैयार कर अपने उपभोक्ताओं को धन्यवाद दिया है।

अमेज़न के 10 साल के सफर को कामयाब बनाया है इसके कस्टमर्स ने इस विज्ञापन को अब तक करोड़ो लोगों ने लाइक किया है। साल 2013 में, अमेजन ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करके भारत में अपना सफर शुरु किया। इसके बाद कंपनी ने कई सारे उतार चढ़ाव देखे। 10 साल में कॉस्ट कटिंग, हजारों कर्मचारियों की छंटनी और कुछ कारोबार ठप होने जैसी मुश्किलों का सामना भी किया। अप डाउन ग्राफ आते रहे पर कंपनी ने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी और भारत में अपना कारोबार जारी रखा।

साल 2021 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। उनके जाने के बाद एंडी जेसी ने सीईओ का पद संभाला। जेसी ने कंपनी को बड़े मुकाम पर पहुंचाने के लिए नए टारगेट तय किए। जिसमें उनका फोकस लागत कम करके मुनाफा बढ़ाने पर रहा। जिसका नतीजा हम सभी के सामने है।

आज अमेज़न हर घर की दुकान बन चुकी है, जहां हर जरुरत का सामान है। इसके साथ ही इसकी पेमेंट पॉलिसी भी लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होती है। अमेज़न पे लैटर के आप्शन से आम आदमी को बहुत राहत मिलती है। अमेज़न शॉपिंग वेबसाइट पर लोग अन्य वेबसाइट से प्राइज कंपेयर करते हैं। लोगों को हर जरुरत के लिए अमेज़न बेस्ट लगता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments