शांति और सुखद अनुभव से भरे इस मंदिर का नाम गिनीज बुक में भी है दर्ज

जी-20 समिट समाप्त हो चुका है। पर इसमें हिस्सा लेने लाएं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की चर्चा अब तक पूरे भारत में चल रही है। जिसकी खास वजह है उनका सौम्यता भरा व्यवहार। समिट में उपस्थित होने के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिल्ली में स्थित अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) की यात्रा की। इस दौरान ये मजबूत जोड़ा हल्की बारिश में छतरी के नीचे नज़र आया। उनका ये अंदाज हर किसी को ये समझाने के लिए काफी रहा, की वे भारतीय संस्कृति को आज तक फॉलो करते हैं। अक्षरधाम मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़े ये कपल अपनी सादगी से हर किसी के दिल में खास जगह बना चुका है। तो भारत के जिस मंदिर में ऋषि सुनक ने सैर की जानते हैं उसके बारे में बहुत कुछ …

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Akshardham Temple

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति जिस मंदिर में पहुंचे वह दिल्ली में स्थित है। जिसका पूरा नाम है स्वामीनारायण अक्षरधाम (Akshardham Temple) । जिसे अक्षरधाम या अक्षरधाम मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू मंदिरों में से एक है। जो 141 फीट ऊंचा, 316 फीट चौड़ा और 356 फीट लंबा है। इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिर परिसर के रुप में दर्ज है।

शांतिपूर्ण और सुंदर स्थान

Akshardham Temple

यह मंदिर साल 2005 में आम जनता के लिए खुला। अक्षरधाम मंदिर अक्षरधाम परिसर (Akshardham Temple) का दिल है। अपने आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाने वाला यह मंदिर आगंतुकों के लिए एक शांतिपूर्ण और सुंदर स्थान है। यहां मौजूद अभिषेक मंडप में मंत्रोच्चारण और प्रार्थना के साथ स्नान किया जाता है। इस अनुष्ठान में, लोग नीलकंठ वर्णी की मूर्ति पर जल डालते हैं और अपने और अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए प्रार्थना करते हैं। परिसर में 24 मिनट का वाटर शो भी चलाया जाता है। शो में वीडियो प्रोजेक्शन, लाइट्स, मल्टी-कलर लेजर, वॉटर जेट आदि हैं। शो में पारंपरिक स्टेप-वेल प्रतिकृति में 2.870 चरणों के साथ 108 छोटे मंदिर हैं।

हर तरह की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध

Delhi G 20

इस मंदिर में कई तरह की सुविधाएं मौजूद है। आगंतुक आराम से परिसर घूम सके इसलिए लॉकर सुविधा बनाई गई है जो निशुल्क है। मंदिर में पार्किंग सेवाएं, टेलीफोन बूथ, फूड कोर्ट है। आगंतुक केंद्र और प्रदर्शनी निकास सहित कई टेलीफोन बूथ उपलब्ध हैं। फूड कोर्ट का नाम प्रेमवती फूड कोर्ट है। यहां शाकाहारी व्यंजन और स्नैक्स समेत खाने-पीने की चीजें मिलती हैं। एटीएम भी आगंतुक केंद्र पर उपलब्ध है। इसके साथ ही खोया और पाया सेवा काउंटर भी बनाया गया है। इस सेवा से लोग अपना खोया हुआ सामान, यदि कोई हो, तो परिसर में ही ढूंढ़ सकते हैं। परिसर में विभिन्न स्थानों पर कई टॉयलेट उपलब्ध हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार पर शारीरिक रुप से विकलांग, जरुरतमंद और बुजुर्ग लोगों के लिए व्हीलचेयर मुफ्त में उपलब्ध हैं।

ड्रेस कोड और समय 

चूंकि, अक्षरधाम एक मंदिर परिसर है। इसलिए यहां शरीर को पूर्णता: ढांके रखने वाले वस्त्र ही पहनकर आया जा सकता है। ऊपर के वस्त्र बांहों, छाती, कंधों और नाभि को ढांके रखना चाहिए। लोअर वियर कम से कम घुटने से नीचे की लंबाई का होना चाहिए। दर्शनार्थियों के लिए मंदिर सुबह 10 बजे से खुलता है। अंतिम प्रवेश शाम 6.30 बजे तक का है। ये मंदिर मंगलवार से रविवार तक खुला रहता है। सोमवार को यह बंद रहता है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक की ये थी पहली यात्रा  

British Pm Rishi Sunak

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद सुनक की यह पहली भारत यात्रा थी। देशभर से आए तमाम नेताओं में वह ज्यादा सुर्खियों में रहे। इसकी वजह ये है कि वह भारत के दामाद भी है। उन्होंने इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। इसके अलावा वह खुद भारतीय मूल के हैं। उनके दादा भारत से ब्रिटेन गए थे और वहीं बस गए थे। सुनक और उनके पिता दोनों लंदन में भी पैदा हुए हैं, लेकिन वह दिल से भारतीय मानते हैं।