जल्द ही एयर इंडिया (Air India) के क्रू मेंमबर्स नई यूनिफॉर्म में नज़र आने वाले हैं। जिसकी घोषणा एयर इंडिया ने अगस्त माह में ही कर दी थी। नई यूनिफॉर्म कैसी होगी इसे लेकर सभी में उत्सुकता बनी हुई है। फ्लाइट में ये क्रू मेंमबर्स अपनी मेहमाननवाजी से अक्सर पैसेंजर को आरामदायक यात्रा दिलाने में सहायता करते हैं। जिसमें एयर इंडिया के सत्कार की हमेशा खास बात रही है, यही वजह है की सभी जानना चाहते है की कैसी होगी क्रू मेंमबर्स की नई वेशभूषा और कौन कर रहा है इन्हें डिजाइन?
कैसी होगी नई यूनिफॉर्म
जानकारी की अनुसार एयर इंडिया (Air India) में महिला क्रू मेंमबर्स के साथ पुरुषों की ड्रेसेज भी बदलने वाली है। जिसमें महिलाओं के लिए साड़ी की जगह चूड़ीदार सलवार कमीज को चुना गया है। वहीं पुरुषों के लिए सूट नई ड्रेस होगी। ये नया अनुभव सभी के लिए बहुत रोचक होने वाला है।
कब तक होगा बदलाव
स्टाफ की नई वेशभूषा में बदलाव नवंबर माह तक होने वाला है। जिसे लेकर एयर इंडिया (Air India) ने अगस्त माह में ही घोषणा कर दी थी। 6 दशकों के बाद एयर इंडिया यूनिफॉर्म को चेंज किया जा रहा है। इससे पहले साल 1962 में जेआरडी टाटा के वक्त विमानन कंपनी की एयरहोस्टेस वेस्टर्न ड्रेस पहनती थीं। जिसमें महिलाओं की यूनिफॉर्म में स्कर्ट, जैकेट और टोपी शामिल थी। जिसे बाद में फिर बदला गया और महिलाओं के लिए साड़ी को चुना गया। वहीं पुरुष भी भारतीय परिधान में नज़र आएं। उस वक्त टाटा एयरलाइंस की ज्यादातर एयरहोस्टेस या तो एंग्लो इंडियन या फिर यूरोपीय मूल की थीं। पहली साड़ियां बिन्नी मिल्स से ली गई थीं।
फेमस डिजाइनर तैयार कर रहे कई ड्रेसेस
एयर इंडिया (Air India) की नई यूनिफॉर्म को जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तैयार कर रहे हैं। जिनके ऊपर ये जिम्मेदारी है की स्टाफ की वेशभूषा ऐसी हो जिसे पसंद किया जाएं। इसके साथ ही ईजी टू वेयर भी रहे। फ्लाइट में काम करने वाले सदस्यों को हमेशा एक्टिव रहना होता है। इसलिए नई ड्रेस का आरामदायक और जल्द पहनने लेने वाली होना जरुरी है।