Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडAERO India 2023: भारत के घातक विमानों की रिहर्सल हुई शुरु

AERO India 2023: भारत के घातक विमानों की रिहर्सल हुई शुरु

एशिया के सबसे बड़े एयर शो “AERO India 2023”  का आगाज कर्नाटक में होने जा रहा है, जिसे लेकर एयर फोर्स की तैयारी शुरु हो चुकी ही। इस एयर शो में 80 से अधिक देश शामिल होंगे और बेहतरीन फाइटर प्लेनों की प्रस्तुति की जाएगी। एयरो इंडिया 2023 प्रदर्शनी में लगभग 100 विदेशी और 700 भारतीय कंपनियों सहित कई रक्षा कंपनियां भाग लेंगी। कर्नाटक के बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी के बीच ये शो आयोजित होगा। येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर फाइटर प्लेन्स की दमदार प्रस्तुति के लिए सभी तैयारियां शुरु हो चुकी है, भारतीय एयर फोर्स आसमान में करतब दिखाने के लिए तैयार हो चुकी है।

आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर को दर्शाया जाएगा एयरो इंडिया शो में। जिसे लेकर बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयर फोर्स के बेहतरीन से बेहतरीन प्लेन्स की तैयारी चल रही है। इसकी जानकारी HAL ने ट्वीट करके दी। जिसमें बताया गया की हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड इंडिया 2023 में अपने 15 हेलीकॉप्टरों की आत्मनिर्भर फॉर्मेशन में उड़ान भरेंगा। कई सारे दमदार विमानों के साथ नई पीढ़ी के सुपरसोनिक ट्रेनर को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

यह 14वां एयरो इंडिया शो है, जिसके लिए DRDO ने स्वदेशी डिफेंस टेक्नोलॉजी और सिस्टम के एक समृद्ध एक्सपीरियंस की योजना बनाई है। इसके साथ ही डिफेंस सेक्टर के अनुसंधान और विकास इकोसिस्टम के सभी स्टेकहोल्डर्स को एक साथ लाने का प्रयास किया जाएगा।

DRDO ने अपने प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित करने के अलावा कई और भी प्रदर्शन की रुपरेखा तैयार की है। जिसमें उड़ान प्रदर्शन और सेमिनार आयोजित होंगे। इसके साथ ही डिस्प्ले पर भारत की मिसाइल, युद्ध सामग्री, माइक्रो इलेक्ट्रानिक डिवाइस और कम्प्युटेशनल सिस्टम, एयरोनॉटिकल, सोल्जर सपोर्ट टेक्नोलॉजी,लाइफ-साइंसेज और नेवल एंड मैटेरियल साइंस प्रदर्शित होगें।

इस एयरो इंडिया शो में 80 से अधिक देश भाग लेंगे। अमेरिका की प्रभारी राजदूत एलिजाबेथ जोंस अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी। शो के लिए भारत के विमान और पायलट दोनों की तैयारी कमाल की चल रही है। एयर फोर्स फाइटर जेट्स और हैलीकॉप्टर्स की रिहर्सल में भारत के घातक विमान करतब दिखाने नजर आए। सुखोई और राफेल के साथ तेजस भी अपना कमाल इस एयर शो में दिखाएंगें। आसमान में होंने वाले इस शो का सभी को खास इंतजार है।

शो को दो सेमिनारों में विभाजित किया जाएगा। जिसमें पहला सेमिनार 12 फरवरी को CABS(Centre For Air Borne System) और DRDO(Defence Research and Development Organisation ) दोनों के सहयोग से आयोजित होगा। जिसकी थीम होगी “ एयरोस्पेस एंड डिफेंस टेक्नोलॉजीज –वे फॉरवर्ड”। दूसरा सेमिनार 14 फरवरी को होगा जिसे DRDO के एरोनॉटिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड आयोजित करेगें।

इस एयर शो को देखने के लिए जनरल विजिटर में भारतीयों के लिए टिकट का प्राइस 2500 रुपए और विदेशी दर्शकों के लिए 50 डॉलर है। इसके अलावा एयर डिस्प्ले व्यूइंग एरिया टिकट के लिए भारतीयों को 1000 रुपए और विदेशी दर्शकों को 50 डॉलर का भुगतान करना होगा। बुकिंग के लिए एयर इंडिाया की वेबसाइट aeroindia.gov.in पर क्लिक करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments