Thursday, September 19, 2024
Homeट्रेवल-फूडमनोज मुंतशिर ने दिया विवादित बयान" भगवान को बताया भक्त"

मनोज मुंतशिर ने दिया विवादित बयान” भगवान को बताया भक्त”

आदिपुरुष को लेकर विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा है फिल्म के निर्देशक ओम राउत और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर को इन दिनों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा रहा है। रिलीज के बाद जब आदिपुरुष की चौतरफा आलोचना हुई तो इसका डैमेज कंट्रोल करने के लिए मनोज मुंतशिर न्यूज चैनलों को इंटरव्यू देने लगे। लेकिन आदिपुरुष के बाद अब अपने एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर एक बड़ी गलती कर बैठे हैं, जिसके कारण वह फिर से लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने रामायण के हनुमान के लिए कहा है कि वह भगवान नहीं हैं।

मनोज मुंतशिर के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाद लोग उनपर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल आदिपुरुष के आलोचना को देखते हुए मनोज मुंतशिर हाल ही में एक हिंदी चैनल से बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म में हनुमान के किरदार को लेकर बात की। लेकिन इस दौरान मनोज मुंतशिर ने ऐसा बयान दे दिया कि हर कोई उन पर गुस्सा निकाल रहा है।

मनोज मुंतशिर ने कहा, सरल भाषा लिखने के पीछे हमारा लक्ष्य यह था कि बजरंगबली जिन्हें हम बल,बुद्धि और विद्या का देवता मानते हैं। बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है। बजरंगबली भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उनको भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर थी।’ इसके अलावा मनोज मुंतशिर ने और भी ढेर सारी बातें की।

प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष ने पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जबकि 86.75 करोड़ भारत में रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की, जिसमें 65.25 करोड़ भारत में हुआ कलेक्शन था। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 69.1 करोड़ की कमाई भारत में की है। पहले तीन दिनों के बाद फिल्म के रिव्यु और दर्शकों की प्रतिक्रिया ने चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन को गिरा दिया। वीकेंड पर अच्छी ओपनिंग करने के साथ ही फिल्म चौथे दिन कुछ ख़ास कमाल नहीं दिया पायी। दूसरी तरफ फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर लगातार टीवी चैनल्स इंटरव्यू देते नज़र आये और फिल्म के साथ जुड़े विवादों को और बड़ा दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments