कहां हैं पांडे जी! ना बॉडी का पता ना डॉक्टरों ने की पुष्टी ?

मौत की खबर के चलते एक बार फिर पूनम पांडे (Poonam Pandey) सुर्खियों में बनी हुई हैं। शुक्रवार सुबह से पूरे देश में एक्ट्रेस और मॉडल  पूनम पांडे को लेकर खबरें आयीं। उनके चाहने वाले और साथ काम करने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते रहे। पर कुछ समय के बाद इस खबर पर रहस्य बनने लगा! जिसकी अहम वजह रही की यदि निधन कैंसर से हुआ है तो डॉक्टरों की तरफ से या उनके परिवार की तरफ से अब तक कोई पुष्टि क्यों नहीं आयी ?

मौत या अफवाह !

अफवाहें तो कई आती है, पर अधिकांश अफवाहों में संबंधित व्यक्ति से जुड़े लोग शामिल नहीं होते हैं। पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) के केस में उनकी टीम की तरफ से ही उनकी मौत की सूचना जारी की गई। जिसके बाद सभी ने पूनम के निधन पर शौक जताना शुरु कर दिया। इस सूचना के आते ही सोशल मीडिया पर पूनम का एक दिन पहले का वीडियो भी छाया रहा। जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ्य नज़र आ रही हैं।

किसी नामचीन व्यक्ति के निधन पर अक्सर यही होता है की उसके परिवारजनों या मित्रजनों की तरफ से पुष्टि मिलती है। ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति का निधन यदि किसी बिमारी से हुआ होता है तो डॉक्टरों की तरफ से भी जानकारी आती है। पर पूनम पांडे (Poonam Pandey) के केस में अब तक ऐसी कोई भी स्पष्ट जानकारी मीडिया में नहीं आयी है। ना ही अस्पताल का पता चला है ना ही उनका पार्थिव शरीर कहां है ये पता चला है।

सवाल यह भी बड़ा है, यदि पूनम पांडे स्वस्थ्य है, जिंदा है? तो क्या इस तरह के पब्लिसिटी स्टंट, एक नियोजित कार्यक्रम की क्या आवश्यकता है। पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की वजह सर्वाइकल कैंसर बतायी गई है। यदि मौत की सूचना देकर कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करना है, तो यह बहुत ही भद्दा संदेश है, समाज के लिए। हां आप किसी विज्ञापन में एक्टिंग के जरिए इसे दर्शा सकते हैं, पर इस तरह अपनी ही मौत का तमाशा करना अनुचित लगता है?

फिलहाल पूनम पांडे के फैंस और उनके साथ काम कर चुके लोग उनके स्वस्थ होने और जिंदा होने की दुआ ही कर रहे हैं। एक्ट्रेस (Poonam Pandey) की मौत से पर्दा कब उठेगा यह तो पता नहीं! पर इतना तय है की सर्वाइकल कैंसर के मरीज की मौत यूं अचानक नहीं होती है।