“काल सर्प दोष” एक रहस्यमय और विवादास्पद विषय, इसके प्रकारों को जानकार करें उपाय

भारतीय ज्योतिष शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है। जो समय, ग्रहों, नक्षत्रों, और कुंडली के अध्ययन पर आधारित है। भारतीय ज्योतिष में ‘काल सर्प दोष’ एक महत्वपूर्ण और विवादास्पद विषय है। ऐसा माना जाता है कि अगर किसी की कुंडली में किसी विशेष स्थान पर केवल सर्प ग्रहों का समूह होता है।

तो उसे ‘काल सर्प दोष’ कहा जाता है। तो चलिए जानते है इस रहस्यमयी दोष (Astrology) की जड़ों, प्रकारों, और प्रभावों को। साथ ही जानते हैं कि कैसे ‘काल सर्प दोष’ से आप कैसे मुक्ति पा सकते हैं।

काल सर्प दोष क्या है?

काल सर्प दोष’ का अर्थ है ‘काला सर्प’। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में राहु और केतु को काले सर्प के रूप में देखा जाता है। कुंडली में इनका संयोजन ‘काल सर्प दोष’ का योग बनाता है। यह दोष व्यक्ति के जीवन में विभिन्न समस्याओं का कारण बन सकता है। जिसमें सामाजिक, आर्थिक, और आध्यात्मिक समस्याएं शामिल हो सकती हैं।

ज्योतिष शास्त्र में काल सर्प दोष को बहुत ही अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि कुंडली में काल सर्प दोष के कारण व्यक्ति को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काल सर्प दोष व्यक्ति को मानसिक और शारीरिक रुप से प्रभावित करता है।

काल सर्प दोष के प्रकार (Astrology)

Astrology

ज्योतिष में (Astrology) काल सर्प दोष को बहुत ही हानिकारक योग माना गया है। कहते हैं जिस व्यक्ति की कुंडली में यह काल सर्प दोष बनता हैं । उस व्यक्ति को जीवन में काफी संघर्ष करना पड़ता है। काल सर्प दोष को 12 प्रकारों में बांटा गया है। अलग-अलग प्रकार के काल सर्प दोष व्यक्ति को अलग-अलग प्रकार से प्रभवित करते हैं। तो चलिए जानते हैं किस काल सर्प दोष के कारण कौन सी बाधा उत्पन्न होती है।

अनंत काल सर्प दोष

जब लग्न में राहु और सातवें भाव में केतु हो और उनके बीच समस्त अन्य ग्रह इनके मध्य में हो तो अनंत कालसर्प योग बनता है। इस प्रकार के दोष में राहु शीतल और केतु उष्ण होते हैं। इसके प्रभाव से व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं (Astrology)हो सकती हैं। इस दोष के कारण व्यक्ति जीवन में सामंजस्य बनाए रखने में कठिनाई महसूस कर सकता  है।

कुलिक कालसर्प योग (Astrology)

जब जन्‍म कुंडली के दूसरे भाव में राहु और आठवें में केतू हो और सारे ग्रह उनके बीच हों, तो यह योग कुलिक कालसर्प योग कहलाता है। इस प्रकार के दोष में राहु उष्ण होता है और केतु शीतल होता है। इससे व्यक्ति को धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। कुंडली (Astrology)में इस दोष के कारण जातक को गंभीर वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

शंखनाद कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के नौवे भाव में राहु और तीसरे भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके मध्य अटके हों तो इनसे बनने वाले योग को शंखनाद कालसर्प योग कहते है। इस प्रकार के दोष में राहु और केतु शीतल होते हैं और इसके प्रभाव से व्यक्ति को बच्चों संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

वासुकी कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के तीसरे भाव में राहु और नवें भाव में केतु हो और सारे ग्रह उसके बीच हों। इस योग में जातक भाई-बहनों से परेशान रहता है। साथ ही परिवार में भी सभी सदस्यों में आपसी मनमुटाव बना रहता है।

शंखपाल कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के चौथे भाव में राहु और दसवे में केतु हो और उनके बीच सारे ग्रह हों। इससे जातक को घर, जमीन-जायदाद एवं चल-अचल संपत्ति से संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

पद्म कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के पांचवें भाव में राहु और ग्याहरवें भाव में केतु हो और सभी ग्रह इनके बीच हों। इस योग के प्रभाव से जातक को विद्या संबंधी कुछ समस्याएं आती है। लेकिन एक समय अंतराल के पश्चात्, वह व्यवधान समाप्त भी हो जाता है। पद्म कालसर्प योग में जातक को अपयश मिलने की संभावना होती है।

महापद्म कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के छठे भाव में राहु और बारहवें भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके बीच हों । इस दोष से पीड़ित लोग प्रेम के मामले में दुर्भाग्यशाली होते हैं। यह प्रेम तो करते हैं, किंतु प्रेम में धोखा ही मिलता है।

तक्षक कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के सातवें भाव में राहु और लग्न भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके बीच हों। इस कालसर्प योग का शास्त्रों में किसी प्रकार का उल्लेख नहीं हैं। परन्तुं जातक पर इस योग के प्रभाव का नकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है। इस योग से प्रभावित जातक को वैवाहिक जीवन में अशांति का सामना करना पड़ता है।

कर्कोटक कालसर्प योग (Astrology)

आठवें भाव में राहु और दूसरे भाव में केतु हो और सारे ग्रह (Astrology) इनके बीच में हों। इस दोष के कारण जातकों के भाग्योदय में मुसीबत का सामना करना पड़ता है। ऐसे जातकों को नौकरी मिलने तथा पदोन्नति होने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

पातक कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के दसवें भाव में राहु और चौथे भाव में केतु हो और सभी सातों ग्रह इनके मध्य मे अटके हों तो यह पातक कालसर्प योग कहलाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग बनता हैं। उसे पैतृक सम्पत्ति को प्राप्त करने के लिए अपने ही संबंधियों के विरोधों का भी सामना करना पड़ता हैं।

विषाक्तर कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के ग्याहरहवें भाव में राहु और पांचवें भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके मध्य में हो तो यह योग बनता है। इस प्रकार के कालसर्प योग के परिणाम स्वरूप व्यक्ति हृदय रोग, नेत्र रोग, अनिद्रा रोग आदि से ग्रसित रहता है।

शेषनाग कालसर्प योग

जब जन्मकुंडली के बारहवें भाव में राहु और छठे भाव में केतु हो और सारे ग्रह इनके बीच हों। इस योग  के प्रभावस्वरूप जातक को कार्य बाधा, अधिकारियों से मनमुटाव, कोर्ट कचहरी के मामलों में उलझाने एवं अधिकाधिक विदेश प्रवास और यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इस योग में माता पिता के स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में बाधाओं का भी सामना करना पड़ता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन और अस्थिरता की अधिकता रहती है।

इन बातों से जाने की कहीं आप पर भी तो नहीं काल सर्प दोष (Astrology)

Astrology

  • कालसर्प योग से प्रभावित व्यक्ति को बुरे सपने आने लगते हैं।
  • अकारण ही मन में डर बना रहता है।
  • रात में डर के कारण बार-बार नींद खुल जाती है।
  • सपने में बार-बार सांप दिखाई देता है।
  • हमेशा ऐसा अहसास रहता है कि कोई आपके पास खड़ा है।
  • कड़ी मेहनत के बाद अंतिम पड़ाव पर काम ना होना।
  • घर-परिवार और कार्य स्थल पर अनचाहे वाद-विवाद होते रहते हैं। शत्रुओं की संख्या बढ़ जाती है।
  • किसी गंभीर बीमारी का इलाज होने पर भी फायदा नहीं होता है।
क्या हैं काल सर्प दोष के उपाय (Astrology)

पूजा और अनुष्ठान

काल सर्प दोष को शांत करने के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान किए जा सकते हैं। गुरुकुल में योग्य ब्राह्मणों के साथ सहयोग करके व्यक्ति इसे दूर कर सकता है।

मन्त्र जाप

काल सर्प दोष को दूर करने के लिए कुछ विशेष मन्त्रों का जाप भी किया जा सकता है। यह मन्त्र विशेष रूप से गुरुकुलों या ज्योतिषियों के सुझाव के आधार पर किया जा सकता है।

दान करना

काल सर्प दोष के प्रभाव को कम करने के लिए व्यक्ति अनेक प्रकार के दान कर सकता है, जैसे कि सर्पदान, लौंग, इलायची, सेतु, और श्वेत चंदन।

काल सर्प दोष एक रहस्यमय और विवादास्पद विषय है जो ज्योतिष में अपना विशेष स्थान रखता है। यह दोष व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकता है, लेकिन यह उच्चतम स्तर की आत्म-श्रद्धा, पूजा, और ध्यान द्वारा शांत किया जा सकता है। हमेशा यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ज्योतिष केवल एक माध्यम है और इसका अभ्यास करना व्यक्ति के आत्मविकास की दिशा में मदद कर सकता है, लेकिन इसे अंतिम निर्णय का आधार नहीं बनाया जा सकता।