पुरुष इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup 2023 ) के फाइनल मुकाबले में भारत ए का सामना पाकिस्तान ए से आज होने जा रहा है। ग्रुप राउंड में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के सामने फाइनल (Emerging Asia Cup 2023 ) में फिर चिर प्रतिद्वंद्वी की चुनौती है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका में चल रहे मेंस इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल आज भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच शुरु हो चुका है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के मशहूर आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं, पाकिस्तान ने मेजबान श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट में यह दूसरा मुकाबला होगा। टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में पकिस्तान पर जीत हासिल की थी।
इंडिया A के कप्तान यश थूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम ही फाइनल में खेल रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने एक तरफा जीत हासिल की थी। इस मैच में भी टीम इंडिया के पास जीत का आत्मविश्वास होगा। वहीं, पाकिस्तान पर अतिरिक्त दबाव होगा।
इंडिया A: बी साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, राजवर्धन हंगरगेकर।
पाकिस्तान A : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, तैयब ताहिर, कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), मुबासिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम।