क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है की एक दिन वो भारतीय टीम में शामिल हो और देश के लिए खेले। इस सपने के लिए हजारों खिलाड़ी सालों साल मेहनत करते है। ऐसे ही 2 खिलाड़ियों को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिला है। राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने डेब्यू किया है।
9 सालों की कड़ी मेहनत और सब्र का फल बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मिल गया है। वे पहली बार भारतीय टीम के लिए खेल रहे है। बता दें की इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसका तीसरा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है।
सरफराज खान
बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) उत्तर प्रदेश के रहने वाले है और मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 26 साल के सरफराज खान आईपीएल में खेल चुके हैं और अब वह पहली बार भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा बने हैं। घेरलू क्रिकेट में सरफराज का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब टेस्ट में डेब्यू के साथ सरफराज से कई उम्मीदें की जा रही हैं। जब सरफराज को टीम इंडिया का कैप दिया गया उस वक्त वहीं मौजूद उनके माता-पिता बहुत भावुक हो गए।
ध्रुव जुरेल
भारतीय टीम में शामिल हुए दूसरे खिलाड़ी हैं ध्रुव जुरेल। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट के लिए ध्रुव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। ध्रुव विकेटकीपर बैटर हैं। उन्हें टीम में केएस भरत की जगह लिया गया है। भरत पिछले दो टेस्ट मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए थे। ध्रुव का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए अर्धशतक भी लगाया था। ध्रुव के अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल किया गया है। दोनों नए खिलाड़ियों (Sarfaraz Khan) से टेस्ट मैच में बहुत उम्मीदें हैं।