मुस्लिम देश आबी धाबी में 14 फरवरी को भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। जिसका उद्घाटन भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। आज हिन्दू अपनी संस्कृति और संस्कार से विदेशों में भी ख्याति बंटोर रहे हैं। जिसका सबूत अबू धाबी (Abu Dhabi) में तैयार यह हिंदू मंदिर है।
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi)में बने इस हिंदू मंदिर का नाम “बीएपीएस हिंदू मंदिर” (BAPS Hindu Mandir)है। जिसे बीएपीएस संस्था ने बनावाया है। बीएपीएस एक ऐसी संस्था है, जिसने दुनियाभर में 1,100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का निर्माण किया है। अबू धाबी का यह मंदिर उन्हीं में शामिल है।
मंदिर यूएई में अबू धाबी (Abu Dhabi) के रेगिस्तान के बीच बना हुआ है। मंदिर स्वामी नारायण अर्थ्रात विष्णु भगवान का मंदिर है। भव्य मंदिर 27 एकड़ की जमीन पर तैयार हुआ है। जो जयपुर के लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। अयोध्या के राम मंदिर की ही तरह इस मंदिर के निर्माण में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है।
मंदिर अरबी और हिंदू का संस्कृति का प्रतीक है। मंदिर में 7 शिखरों का निर्माण है। जिसके हर शिखर में सात देवी-देवताओं की उपस्थिति है। मंदरि में राम परिवार, कृष्ण परिवार, अयप्पा भी स्थापित किए गए हैं। मंदिर में एक कल्प वृक्ष का निर्माण भी किया गया है जो “डोम ऑफ पीस” का प्रतीक होगा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 13 फरवरी को अबू धाबी (Abu Dhabi) पहुंच रहे हैं। जहां वे शेख जायद स्टेडियम में “अहलान मोदी” कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले हैं। “अहलान” अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है “हैलो”। हैलो मोदी कार्यक्रम के बाद अगले दिन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बीएपीएस मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।