आखिर क्यों सबसे पहले UCC लाने के लिए उत्तराखंड को चुना गया?

उत्तराखंड राज्य (Uttarakhand)  ने नया इतिहास रच दिया है। जिस “समान नागरिक संहिता विधेयक” पर केंद्र सरकार कई समय से चर्चा कर रही है। वह विधेयक उत्तराखंड की विधानसभा में पास (UCC Bill Passed) हो चुका है। इसके साथ ही उत्तराखंड “UCC” विधेयक पास करवाने वाली पहली विधानसभा बन चुकी है।

चर्चा और बहस के बाद पास हुआ विधेयक

UCC Bill Passed

UK (Uttarakhand) की विधानसभा में दो दिनों की लंबी चर्चा और बहस के बाद बुधवार की शाम सदन में विधेयक ध्वनिमत से पास हुआ। इस विधेयक (UCC Bill Passed) के कानून बनने के साथ ही उत्तराखंड में सभी धर्मों के लोगों के लिए एक जैसा कानून ही लागू होगा। विधेयक के पास होते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सभी बधाई दे रहे हैं। यहां सभी के मन में एक सवाल उठ रहा है की आखिर क्यों उत्तराखंड में यह विधेयक सबसे पहले पास हुआ?

आखिर क्यों UCC (UCC Bill Passed) के लिए उत्तराखंड को ही चुना गया ?

UCC Bill Passed

जानकारों के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) में सबसे पहले यह कानून लाना (UCC Bill Passed) एक प्रयास जैसा है, जिसकी कई खास वजह हैं..

  • उत्तराखंड एक छोटा राज्य है।
  • दूसरी बात यह एक तरह से हिंदू स्टेट है।
  • चारधाम होने की वजह से यह देवस्थली है, यह हिंदुओं का गढ़ है।
  • अंतिम जो एक अहम कारण है, यहां मुस्लिमों की आबादी मात्र 13 फीसदी है, जिससे विरोध की कोई गुंजाइश है ही नहीं।