भोपाल: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अब अपने नए घर में आ चुके हैं। जिनके घर के नए पते पर खास तख्ती लगी हुई है,जो हर किसी के आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chouhan) के अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों से हम सभी वाकिफ है। उन्होंने राज्य की बालिकाओं और महिलाओं के विकास के लिए कई कार्य किए हैं। जिनके चलते वे प्रदेश के मामा कहे जाते हैं। जिसका जिक्र उनके घर के नए पते की तख़्ती पर साफ दिखाई दे रहा है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का अब नया पता है “बी-8, 74 बंगला” भोपाल। इस घर एक खास तख्ती टंगी है। जिस पर लिखा है “मामा का घर”। जिसकी तस्वीर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है।
बुधनी विधानसभा से विधायक और साढ़े 16 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान भले ही अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं है। पर जनता में उनके प्रति स्नेह हमेशा बना रहेगा। उनकी शुरु की गई की योजनाओं ने उन्हें पहले प्रदेश का मामा बनाया। पर देखते ही देखते वो पूरे देश में मामा नाम से प्रसिद्ध हो गए। वे जहां जाते हैं उन्हें लोग मामा कह कर संबोधित करते हैं।
नए घर पर लगी तख्ती में “मामा का घर” लिखवा कर शिवराज सिंह चौहान यहीं बताना चाह रहे हैं, की भले ही वे अब प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं रहें। पर उनके चाहने वाले जब चाहे उनसे मिलने आ सकते हैं। उनके मामा अब भी उनके साथ खड़े हैं।