वर्ल्डकप में आज भारत का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ है। ये मैच आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 45वां और आखिरी लीग मैच होगा। भारत और नीदरलैंड्स दोनों टीमें (IND vs NED) आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकराएंगी।
अब तक हुए सभी मैच (IND vs NED) जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में पहले से ही जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार है। वहीं नीदरलैंड्स की कोशिश ये मैच जीतकर टूर्नामेंट से विदाई की होगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने लगातार इस वर्ल्डकप में 8 मैच जीते हैं। पॉइंट टेबल में भारतीय टीम इस समय शीर्ष पर विराजमान है। वहीं नीदरलैंड्स की टीम ने विश्व कप में 8 में से 6 मैच हारे हैं और पॉइंट टेबल में सबसे निचले क्रम पर है।
वनडे वर्ल्डकप में भारत और नीदरलैंड्स की भिड़ंत दो बार हुई है। जिसमें दोनों ही बार भारत ने बाजी मारी है। 2003 में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 68 रनों से तो 2011 में 5 विकेट से हराया है। भारतीय टीम अपने इस रिकॉर्ड पर कायम रहने के इरादे से आज भी मैदान में टकराएंगी।
मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। आज के मैच में जहां तक भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेगी। भारत के लिए आज का दिन बहुत खास है। दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय टीम अपने फैंस को मैच जीतकर खुश करना चाहती है टीम इंडिया के खिलाड़ी दीवाली के दिन मैदान पर बिज़ी रहने वाले हैं, ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने एक दिन पहले दीवाली पार्टी मना ली है।